अमरावती प्रतिनिधि/दि.2 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र के तहत मांडवान झोपडपट्टी में अवैध रुप से चल रहे एक शराब के अड्डे पर छापा मारकर 17 हजार 940 रुपए कीमत की देशी-विदेशी शराब जब्त की है.
पुलिस को खबर मिली थी कि सहकार नगर निवासी नितीन उर्फ मोन्या लिलाधर हरने और लक्ष्मीनगर निवासी राहुल रामेश्वर हरने यह दोनों मांडवा झोपडपट्टी में अवैध शराब का अड्डा चलाते है, लेकिन पुलिस के आने की खबर लगते ही वे वहां से भाग निकले. यहां से पुलिस ने अशोक शाडू निखरे (लक्ष्मीनगर) के पास से 25 नग एमडी नंबर 1 की 180 एमएल की बोतले तथा 28 नग ओसीब्ल्यू कंपनी की 180 एमएल की बोतले जब्त की है. इस तरह कुल 17 हजार 940 रुपए की शराब जब्त की. पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के आदेश पर पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले, दुयम निरीक्षक विजय यादव, सहायक पुलिस निरीक्षक महेश इंगोले, पुलिस हेडकाँस्टेबल शेखर गेडाम, नायब पुलिस सिपाही सुभाष पाटिल, पुलिस सिपाही रोशन वर्हाडे, उमेश बोपते आदि ने की.