अमरावती

शहर के जुआ अड्डों पर पुलिस के छापे

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – शहर में विविध जगहों पर जुआ खेलने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से माल जब्त किया है. बडनेरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले दाभा गांव के बस स्टॉप के पास संजय बालकृष्ण कांबले को पुलिस ने हिरासत में लेकर उसके पास से 400 रुपयों का जुए का माल जब्त किया तथा गाडगे नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत रहने वाले शोभा नगर के सुरज यादव के घर पुलिस ने छापा मारकर जयसिंग कुंदनसिंग ठाकुर, विशाल हिवसे, नवल ठाकूर, राहुल हंबर्डे, सुरज यादव व सचिन पातालवंशी आदि को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 हजार 310 रुपयों का माल जब्त किया है तथा नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले जलका शहापुर स्थित सिध्दार्थ पांडुरंग तिकाडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 270 रुपयों का जुए का साहित्य जब्त किया है.

Back to top button