अमरावती/दि.6 – बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार परिसर में अवैध तरीके से चलाए जाने वाले आशु ऑनलाइन लॉटरी सेंटर पर पुलिस ने कुल गुरुवार की शाम छापा मारा. इस कार्रवाई में कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत अन्य माल बरामद किया है.
सुनील नथ्थुजी चव्हाण वह ऑनलाइन लॉटरी सेंटर के संचालक का नाम है. सुनील पिछले कई वर्षों से अवैध तरीके से ऑनलाइन लॉटरी सेंटर चलाता था. ऐसी जानकारी पुलिस को मिली थी. इस लॉटरी सेंटर को किसी भी तरह का शासन की अनुमति नहीं थी. इस सेंटर के बारे में पुलिस को बार-बार शिकायत मिल रही थी. इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में बडनेरा के थानेदार बाबाराव औचार की पहल पर एपीआई अतुल इंगोले के मार्गदर्शन में स्पेशल डीबी स्कॉड के दल ने छापा मारा. इस कार्रवाई में ऑनलाइन लॉटरी सेंटर चलाने वाले ऑपरेटर के पास से कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तु व अन्य सामग्री जिसमें 6 मॉनिटर, 3 सीपीयू, 5 प्रिंटर, वायफाय मशीन, इनवर्टर बैटरी, 5 कि-बोर्ड आदि सामग्री बरामद की. जिसकी कीमत 1 लाख 10 हजार 700 रुपए बताई गई है. इसके अलावा सेंटर से 4 हजार 500 रुपए नगद राशि भी बरामद की. इस तरह की अब तक की सबसे बडी कार्रवाई मानी जा रही है. इस कार्रवाई में बडनेरा पुलिस थाने के डीबी स्कॉड के शैलेश मोरे, विकास वाकोडे, इरफान, अक्षय देशमुख, त्रिशुल लांडे आदि ने भाग लिया. मामले की तहकीकात एपीआई अतुल इंगोले कर रहे है.