अमरावती

पुलिस भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में

अब तक 171 उम्मीदवार रहे अपात्र

अमरावती/ दि. 4-अमरावती शहर सहित ग्रामीण पुलिस की मंगलवार से स्वतंत्र पुलिस भर्ती प्रक्रिया जारी है. शहर के 21 चालक और 20 सिपाही पद के लिए पुलिस मुख्यालय के कवायत मैदान पर उम्मीदवारों के कागजपत्र की जांच व शारीरिक जांच की जा रही है. सोमवार व मंगलवार को उम्मीदवारों की शारीरिक जांच की गई. सोमवार पहले दिन कुल 859 उम्मीदवारों को उपस्थित रहने बाबत सूचित किया गया था. इसमें से 595 उम्मीदवार शारीरिक जांच के लिए उपस्थित थे. इनमें से 99 उम्मीदवारों को अपात्र घोषित किया गया. मंगलवार को भी 698 उम्मीदवारों की शारीरिक जांच पडताल के लिए उपस्थित रहने कहा गया था. इनमें से 380 उम्मीदवार उपस्थित रहे. कागजपत्रों की जांच करने के बाद 72 उम्मीदवारों को अपात्र घोषित किया गया. जबकि 308 उम्मीदवार पात्र घोषित किए गए. बुधवार 4 जनवरी को सुबह 6 बजे 692 उम्मीदवारों को मैदान पर उपस्थित रहने कहा गया था. समाचार लिखे जाने तक यह प्रक्रिया जारी थी. इस शारीरिक जांच के दौरान पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात रखा गया है.

* ग्रामीण में 197 पदों की भर्ती
शहर की तरह जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लिए पुलिस विभाग द्बारा 197 पदों की भर्ती प्रक्रिया ली जा रही है. शहर पुलिस बंदोस्त में यह भर्ती प्रक्रिया जारी है. 197 पदों के लिए 13 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

 

Related Articles

Back to top button