अमरावती
पुलिस वर्धापन दिन पर विभिन्न कार्यक्रम
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220103-WA0054-780x470.jpg?x10455)
अमरावती दि.3 – पुलिस वर्धापन दिन के अवसर पर अमरावती पुलिस आयुक्तालय की ओर से 7 दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस मुख्यालय के कवायत मैदान में आयोजित जातिय सलोखा वॉलीबॉल स्पर्धा 4 जनवरी को आयोजित की गई है. जिसमें शहर के साई क्रीडा मंडल, अंबापेठ क्रीडा मंडल टीम ने भाग लिया है. आयोजन के दौरान कोरोना के नियमों का कडाई से पालन करने के आदेश पुलिस आयुक्त ने दिये है.