अमरावती/ दि.15 – हाल ही में राजापेठ पुलिस की डीबी टीम ने वर्धा के चार चेन स्नेचरों की टोली को गिरफ्तार किया है. इन चार चेन स्नैचरों को 17 तक पुलिस ने रिमांड में रखा है. पुलिस रिमांड में इन चारों चेन स्नैचरों से कडाई से पूछताछ भी चल रही है.
बता दे कि, बीते रविवार की शाम बडनेरा मार्ग पर स्थित डिमार्ट से चंद दूरी पर एक बुजुर्ग महिला पैदल अपने घर जा रही थी. इस समय मोपेड पर सवार दो आरोपियों ने महिला के गले से 35 ग्राम सोने की चेन छिन ली और फरार हो गए. इसी बीच एक आरोपी का मोबाइल घटनास्थल पर गिर जाने से पुलिस के हाथ मुख्य सुराग लगा. इसके बाद पुलिस ने तुरंत जांच पडताल शुरु की. इसके बाद सोमवार के तडके मामले से जुडे चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. चेन स्नैचिंग के मास्टर माईंड रोहन डीके के खिलाफ दिल्ली के थाने में दर्जनों मामले दर्ज है. वहां गिरफ्तार होने के पश्चात वह वर्धा आया था. मौसेरे भाई प्रतिक काले से मिलकर उसने इस घटना को अंजाम दिया. जबकि आरोपी आयुष चांदेकर व प्रतीक वाणी ने आरोपियों की सहायता कर सबूत मिटाने का प्रयास किया. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर मोपेड वाहन नंबर एमएच 40/एएफ 1935 जब्त किया. 17 दिसंबर तक चारों को पुलिस रिमांड में रखा गया है. आरोपियों से कडी पूछताछ की जा रही है.