अमरावती

भानखेडा जंगल में लडकी की जान बचानेवाले पुलिस, युवा सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर सीपी आरती सिंह के हस्ते पुरस्कृत

अमरावती/दि.28 – 20 जनवरी 2021 को भानखेडा के घने जंगल में एक लडकी की जान बचायी गयी. यह उत्कृष्ट कार्य करनेवाले पुलिस व उन्हेें मदद करनेवाले कैलास नगर स्थित नागरिकों का सम्मान गणतंत्र दिवस पर पुलिस आयुक्त आरती सिंह के हस्ते पुलिस आयुक्तालय में किया गया.
खोलापुरी गेट के पुलिस उपनिरीक्षक सोनू झामरे, महिला पुलिस सिपाही भाग्यश्री परदेसी, नायब पुलिस सिपाही रवींद्र नीमकर, गणेश यादव, प्रेमकुमार यादव, हरिष प्रधान, सौरभ देशमुख आदि पुलिस के साथ नागरिक संकेत मेश्राम, पवन महल्ले, हर्षल बोरकर, आकाश वानखडे (सभी कैलास नगर) को प्रशस्तीपत्र देकर सम्मानित किया गया. इस समय पुलिस आयुक्त के हस्ते ध्वजवंदन किया गया. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) विक्रम साली, परिमंडल 1 के उपायुक्त शशीकांत सातव, सहायक आयुक्त सोहेल शेख आदि उपस्थित थे.
कोरोना काल के लॉकडाउन में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले नांदगांव पेठ के पुलिस अधिकारी अनिल कुरलकर, नागपुरी गेट के पुलिस सिपाही दत्तात्रय ढोरे, विजय राठोड को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. बालगृह की तीन लडकियों का पता लगाकर उनके प्राण बचाने के मामले में महिला पुलिस सिपाही भाग्यश्री पवार, ज्योती निलगीरी (दामिनी पथक) का भी सम्मान किया गया. वर्ष 2020-21 में वाशिम स्थित क्लब द्वारा आयोजीत किये 200 से 600 किमी. साईकिल राईट स्पर्धा में सफल हुए पुलिस हेडकांस्टेबल विजय धुर्वे, नायब पुलिस सिपाही गणेश बोरकर, हेड कांस्टेबल बाबाराव मेश्राम, लघुलेखक देवानंद भोजे को भी सम्मानित किया गया. गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए दिये जानेवाला राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त तीनोें को भी इस समय पुलिस आयुक्त के हस्ते सम्मानित किया गया. इसमें राजापेठ के नये थानेदार मनीष ठाकरे, एएसआई अशोेक मांगलेकर, एएसआई पुरूषोत्तम बारड का समावेश है.

Related Articles

Back to top button