अमरावतीमुख्य समाचार

पुलिस ने लौटाया बालिका का सोने का कुंडल

पुलिस स्वीमिंग पुल परिसर में गुम हो गया था

अमरावती/ दि.23- प्रवीण नगर निवासी 10 वर्षीय आर्यन नजीम खान पठान नामक बालिका के कान का सोने का कुंडल पुलिस स्वीमिंग पुल परिसर में गुम हो गया था. उस केंद्र के व्यवस्थापक पुलिस नाईक प्रवीण आखरे ने काफी मेहनत के बाद कुंडल ढुंढ निकाला और उस बालिका के पिता नजीम खान रहमत खान पठान के हवाले किया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कल्याण अंतर्गत पुलिस स्वीमिंग पुल का नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण कर अत्याधुनिक सामग्रियों के साथ इस वर्ष सुसज्जित किया गया है. गर्मी के मौसम में लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. इस स्वीमिंग पुल पर आयी आर्यन नजीम खान पठान का कान का कुंडल गुम गया. उसके पिता नजीम खान ने पुलिस स्वीमिंग पुल केंद में कुंडल गुम जाने की जानकारी देने के बाद केंद्र के व्यवस्थापक पुलिस नाईक प्रवीण आखरे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तालाब परिसर में खोज शुरु की. काफी मेहनत के बाद गुम हुआ सोने का कुंडल खोजकर लडकी के पालक को मिलने की जानकारी दी. उस कुंंडल की कीमत 8 हजार रुपए बताई गई. पुलिस उपायुक्त विक्रम साली के हस्ते उनके दालान में सम्मानपूर्वक लौटाया गया. इसपर लडकी के पालकों ने पुलिस का आभार माना.

Related Articles

Back to top button