पुलिस का रुटमार्च
शहर में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए रविवार को रुटमार्च

अमरावती.दी/6– शहर में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए रविवार को रुटमार्च निकाला गया. रुटमार्च में डीसीपी विक्रम साली, एसीपी पूनम पाटील, भारत गायकवाड, पुलिस थानों के पीआई, स्पेशल ब्रांच के गोरखनाथ जाधव, खोलापुरी गेट के पीआई पंकज टामटे, कर्मचारी, एसआरपीएफ कंपनी, क्यूआरटी शामिल थे.