अमरावती/दि. 6 – लोकसभा चुनाव तथा शीघ्र आरंभ हो रहे रमजान माह को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कानून व व्यवस्था बनाए रखने कमर कसीं. इसी कडी में आज सुबह 9.30 बजे बडनेरा के जूनीबस्ती व संवेदनशील भागों में रुट मार्च निकाला गया. रुट मार्च का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त ने किया. सहायक पुलिस आयुक्त कैलास पुंडकर, बडनेरा के थानेदार पुनीत कुलट, सहायक निरीक्षक सुमेध सोनोने, उपनिरीक्षक पाटिल, सानप, देशमुख, गावंडे, 16 अंमलदार, आरसीपी के 11 अंमलदार, क्युआरटी के 5 अंमलदार, सीआयएसएफ के उपनिरीक्षक राम मोहन, 30 जवान और 4 सैनिक सहभागी थे.
रुट मार्च मनपा उर्दू प्राथमिक शाला क्रमांक 10, कमलीवाले बाबा दर्गा प्रांगण से शुरु होकर ईस्लामी चौक, संवारी मैदान, नूर नगर, राहुलनगर, बारीपुरा, चावडी चौक, तेलीपुरा, मालीपुरा, संजीवनी कालोनी से सावता मैदान तक निकाला गया. लोग पुलिस के रुट मार्च को देख प्रभावित दिखाई दिए.