अमरावती

पुलिस ने बचाई वृध्द की जान

गश खाकर गिर पडा था नाले में

अमरावती/दि.23– राजापेठ परिसर के एक 10 फुट नाले में गिरे बुजुर्ग व्यक्ति को राजापेठ पुलिस ने अग्निशमन दल की मदद से निकाल कर उसकी जान बचाने का बेहतरीन कार्य किया है.
जानकारी के अनुसार कल दोपहर 4 से 5 बजे के दरमयान देशपांडे प्लॉट निवासी राजेश अंबादास जाधव नामक एक वृध्द व्यक्ति राजापेठ स्थित भारती महाविद्यालय के समीप से गुजर रहा था. तभी अचानक कमजोरी आने से वह सडक किनारे ही 10 फुट नाले में गशखाकर गिर पडा. गिरते ही वह बुर्जुग व्यक्ति बेहोश हो गया था. परिसर के लोगों ने इसकी जानकारी राजापेठ पुलिस को दी. राजापेठ पुलिस का दल तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर उस व्यक्ति को रस्सी के सहारे से निकालने का प्रयत्न किया. मगर कमजोरी व बेहोशी की वजह वह व्यक्ति नाले से नहीं निकाला जा सका. पुलिस ने तुरंत अग्निशमन दल को इसकी सुचना दी. जिसके बाद पुलिस ने अग्निशमन दल के पहुंचते ही उस व्यक्ति को बडी ही मशक्कत के बाद नाले में गिरे अंबादास जाधव को निकाला गया. नाले से निकालने के बाद अंबादास को बिस्लरी की बोतलो से उसके शरीर पर पानी डाल कर उसे साफ किया गया. पश्चात उसके घर का पता पुछ कर उसकी पत्नी को पुलिस ने बुला भेजा. इस तरह कडी मेहनत से पुलिस ने एक वृध्द व्यक्ति की जान बचायी. इस कार्य में पुलिस निरिक्षक राहुल महाजन, विजय बहादुरे, निलेश पोकले, विवेक चेचंरे, सागर नीचडे तथा अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने अमुल्य कार्य किया.

Related Articles

Back to top button