अमरावतीमहाराष्ट्र

छत्री तालाब आत्महत्या करने पहुंचे युवक की पुलिस ने बचाई जान

देर रात को माता-पिता के हवाले कर राजापेठ डीबी स्क्वॉड ने निभाया अपना फर्ज

अमरावती/दि.28– देर रात 1 बजे के दौरान एक युवक छत्री तालाब के पास खडा रहकर तालाब में कूदने की तैयारी में था. उसी समय राजापेठ डीबी स्क्वॉड के जवान ने वहां पहुंचकर इस युवक की जान बचाई. उसे रात 2 बजे के दौरान माता-पिता के हवाले किया गया.
बुधवार की देर रात जुना बायपास रोड पर तीन युवक एक युवक को गंभीर रुप से घायल कर फरार हो गये थे. पश्चात राजापेठ पुलिस स्टेशन के डीबी स्क्वॉड का दल आरोपियों की तलाश मेें लगा हुआ था. रात के समय अपराधिक प्रवृत्ति के लोग छत्री तालाब के पीछे बैठते है. इस कारण डीबी स्क्वॉड के जवान रात 1 बजे के दौरान छत्री तालाब के पास पहुंचे और पैदल तालाब के पीछे आरोपियों की तलाश कर रहे थे, तब उन्हें एक दुपहिया वाहन दिखाई दी. आरोपी बैठे रहने का अनुमान जवानों ने लगाया. इस कारण वे दुपहिया वाहन तक पहुंचे. एक युवक तालाब के पास खडा रहकर फोन पर बातचीत कर रहा था और मोबाइल पर किसी के साथ बातचीत करता हुआ आत्महत्या करने की बात कर रहा था. जवानों ने उसे पकडकर शांत किया. पश्चात विश्वास में लेकर पूछताछ की, तब इस युवक ने अपना नाम नवसारी निवासी अक्षय गजानन राजवले (27) बताया. वह कमिशन एजेंट का काम करता है और अकेला ही नवसारी में रहता है. उस पर लोगों का 50 से 60 हजार रुपए कर्ज है और अपेक्षा के मुताबिक वेतन न मिलने से उसने आत्महत्या करने का निर्णय लिया और आत्महत्या करने के पूर्व अंतिम फोन उसने अपनी मां को लगाया था, ऐसा उसने कहा. पुलिस ने उसे समझाया और पुलिस स्टेशन ले आये. उसके माता-पिता को इस बाबत जानकारी दी. देर रात को उसके माता-पिता पुलिस स्टेशन पहुंचे और बेटे को देखकर रोने लगे. पश्चात जवानों ने अक्षय को उनके माता-पिता के हवाले कर दिया. इस तरह पुलिस जवानों ने एक युवक की जान बचाकर बखूबी अपना फर्ज निभाया.

Back to top button