* जेल अधिक्षक ने दी बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत
अमरावती/ दि.3- अंजनगांव बारी निवासी अनिल गवई नामक आरोपी जिला मध्यवर्ती कारागृह में उम्रकैद की सजा काट रहा था. अभिवचन की छुट्टी मिलने के बाद निर्धारित समयावधि में वापस जेल न लौटते हुए फरार हो गया. कारागृह अधिक्षक की शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने अपराध दर्ज कर उम्रकैद की सजा काट रहे आरोपी अनिल गवई की तलाश शुरु की है.
अनिल गोविंदराव गवई (40, ग्राम अंजनगांव बारी, कैदी क्रमांक सी-5833) यह जेल से फरार दफा 224 के तहत नामजद किये गए कैदी का नाम है. अमरावती मध्यवर्ती कारागृह के अधिक्षक भारत भोसले की ओर से कारागृह के कर्मचारी गणेश गुलाब शिंदे (27, मध्यवर्ती कारागृह) ने बडनेरा पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार आरोपी कैदी क्रमांक सी-5833 अनिल गवई अमरावती मध्यवर्ती कारागृह में उम्रकैद की सजा भुगत रहा था. 24 जून 2020 को 45 दिन या राज्य में लागू महामारी रोग प्रतिबंधक कानून 1897 जिस दिनांक को शासन रद्द करेगा या इसमें जो पहले हो उस दिनांक तक आपातकालिन आकस्मिक अभिवचन छुट्टी पर कारागृह से मुक्त किया गया था. मगर आरोपी को छुट्टी का उपभोग कर 15 मई के दिन कारागृह में पहुंचना जरुरी था. परंतु आरोपी ने इसका गैर फायदा उठाते हुए जेल में उपस्थित होने की बजाय व फरार हो गया. इस शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने अपराध दर्ज कर कैदी अनिल गवई की तलाश शुरु की है.