धारणी/दि.23– आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण पुलिस अधिक्षक विशाल आनंद के निर्देश पर अमली पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए धारणी पुलिस थाना हद्द में शहर के दो स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 10 किलो गांजा जप्त किया गया. यह कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा व्दारा की गई. दोनों ही आरोपी को धारणी पुलिस के हवाले किया गया.
कल 22 मार्च शुक्रवार को स्थानीय अपराध शाखा पथक को पुलिस स्टेशन धारणी की हद्द में पेंट्रोलिंग करते हुए मुखबिर से सूचना मिली की शेख तस्लीम शेख उस्मान(27), दुबई मोहल्ला, धारणी व राजु टिकाराम हरसुले (34), ग्राम टिंगर्या रोड धारणी के घर पर गैर कानूनी तरीके से गांजा बेचा जा रहा है. इस खबर के आधार पर पथक के कार्रवाई करते हुए दोनो आरोपी को गांजे के साथ गिरफ्तार कर धारणी पुलिस के सुपुर्द किया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधिक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधिक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन में पुलिस निरिक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में सहा.पुलिस निरिक्षक सचीन पवार, युवराज मानमोठे, रविन्द्र वर्हाडे, स्वप्नील तंवर, सागर नाठे, शांताराम सोनोने, वृषाली वालसे, चालक निलेश येते ने की.