1520 लीटर डीजल और 750 लीटर पेट्रोल पुलिस ने पकडा
अकोला अपराध शाखा की पातुर- वाशिम मार्ग पर नेशनल ढाबे पर कार्रवाई
* माल की अवैध बिक्री करनेवाले दो आरोपी धरे गये
अमरावती/दि.17– ढाबे पर अवैध रूप से पेट्रोल और डीजल की विक्री करने की जानकारी मिलते ही स्थानीय अपराध शाखा के दल ने पातुर -वाशिम मार्ग पर बोडखा परिसर स्थित नेशनल ढाबे पर छापा मारकर 1520 लीटर डीजल और 750 लीटर पेट्रोल सहित कुल 5 लाख 31 हजार 450 रूपए का माल जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार किए गये आरोपियों के नाम अकोला के चांदखां प्लॉट निवासी नवाज खान परवेज खान (23) और रियाज कॉलोनी निवासी मो. फरहान मो. रज्जाक (36) हैं. अकोला के पुलिस अधीक्षक बच्चनसिंह को जानकारी मिली थी कि पातुर थाना क्षेत्र के वाशिम रोड पर बोडखा परिसर के नेशनल ढाबे पर कुल लोग अवैध रूप से पेट्रोल और डीजल की बिक्री कर रहे हैं. इस जानकारी के आधार पर बालापुर के सहायक पुलिस अधीक्षक गोकुल राज के मार्गदर्शन में निरीक्षक किशोर शेलके के दल ने ढाबे पर छापा मारा. तब महिंद्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक एम.एच 29/ एटी- 0048 में ढाई सौ लीटर क्षमता के 6 प्लास्टिक बैरल में 1500 लीटर डीजल और एक अन्य बैरल में 20 लीटर डीजल तथा तीन प्लॉस्टिक बैरल में 750 लीटर पेट्रोल बरामद हुआ. साथ ही एक 10 लीटर और एक 20 लीटर का माप, प्लास्टिक की छलनी और पुरानी प्लास्टिक की कैन सहित कुल 5 लाख 31 हजार 450 रूपए का माल बरामद हुआ. पुलिस ने सारा माल जब्त कर नवाज खान परवेज खान और मो. फरहान मो. रज्जाक को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 287, 3(5) भारतीय न्याय संहिता व 3,7 ई.सी. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों को पातुर पुलिस के हवाले कर दिया गया हैं.