अमरावतीमुख्य समाचार

पुलिस ने चोरी के 17 दुपहिया वाहन किए जब्त

2 वाहन चोरों ने चुराई थी गाडियां, एक हिरासत में

* 11 वाहन चोरी के मामले हल, अन्य मामलों की जांच जारी
अमरावती /दि.14- स्थानीय शहर पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच यूनिट क्रमांक-1 ने वाहन चोरी के विभिन्न मामलों की जांच करते हुए 2 आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया. जिनकी निशानदेही पर चुराए गए 17 दुपहिया वाहनों को बरामद किया गया. जिसमें से वाहन चोरी को लेकर दर्ज 11 शिकायतों का निपटारा हो गया है. वहीं अन्य 6 वाहनों के संदर्भ में दर्ज शिकायतों के बारे में पडताल की जा रही है. इसके साथ ही पकडे गए दोनों वाहन चोरों से पूछताछ करते हुए वाहन चोरी के अन्य मामलों की भी जानकारी हासिल की जा रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शहर में अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्रों में हो रही वाहन चोरी की वारदातों के बारे में जांच पडताल करने के दौरान क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि, अलतु नामक एक व्यक्ति बिस्मिल्ला क्षेत्र में 8 से 10 हजार रुपए में सेकंड हैंड मोटर साइकिल की विक्री कर रहा है. जिसके पास गाडी के कोई दस्तावेज भी नहीं है. ऐसे में क्राइम ब्रांच युनिट-1 के अधिकारियों ने 13 सितंबर को पठान चौक परिसर से अलतु उर्फ मो. अल्तमश मो. इकबाल (20, बिस्मिल्ला नगर) को हिरासत में लिया. जिसे पूछताछ में पता चला कि, उसने अब्दूल तहसीन अब्दूल फईम (बिस्मिल्ला नगर) के साथ मिलकर अलग-अलग स्थानों से दुपहिया वाहन चुराए थे. पश्चात पुलिस ने अलतु उर्फ अल्तमश की निशानदेही पर हिरो होंडा कंपनी की स्लैंडर, प्रो व शाइन जैसी विविध प्रकार वाली 17 मोटर साइकिलें बरामद की. जिसमें से 10 मोटर साइकिले अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के राजापेठ, फ्रेजरपुरा व कोतवाली थाना क्षेत्र से तथा एक मोटर साइकिल नागपुर शहर अंतर्गत सक्करदरा पुलिस थाना क्षेत्र से चुराई गई थी. वहीं अन्य वाहनों की चोरी की वारदातों को लेकर जांच व पूछताछ जारी है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे के मार्गदर्शन तथा क्राइम ब्रांच यूनिट क्रमांक-1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले के नेतृत्व में एपीआई मनीष वाकोडे, पीएसआई प्रकाश झोपाटे, पोहेकां राजू आप्पा बाहेनकर, फिरोज खान व सतिश देशमुख, नापोकां दिनेश नांदे व विकास गुडदे एवं पोकां सुरज चव्हाण, निखिल गेडाम, निवृत्ति काकड, नीलेश येरणे, चालक अमोल बहादरपुरे, भूषण पदमणे, आकाश कांबले के पथक द्बारा की गई.

Related Articles

Back to top button