अमरावतीमहाराष्ट्र

पंचवटी चौक पर पुलिस ने पकडा 26 किलो गांजा

क्राईम ब्रांच यूनिट-1 की कार्रवाई

* 5.20 लाख रुपए का माल जब्त
अमरावती /दि. 7– शहर के पंचवटी चौक पर शुक्रवार की रात 9 बजे के दौरान क्राईम ब्रांच यूनिट-1 के दल ने 26 किलो गांजा पकडकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए माल की कीमत 5 लाख 20 हजार रुपए बताई जाती है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शहर के महाजनपुरा निवासी शेखर संजय गडलिंग (27) और अडगांव निवासी सुनील सुधाकर वानखेडे (38) है.
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच यूनिट-1 के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव, मनीष वाकोडे, सतीश देशमुख, फिरोज खान, अलीमुद्दीन खतीब, नाईक, नजीमुद्दीन सैयद, विकास गुढे, सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, चालक रोशन माहुरे और किशोर खेंग्रे का दल रात को पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली की दो युवक भारी मात्रा में गांजा ला रहे है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने पंचवटी चौक पर जाल बिछाकर इन आरोपियों को दबोच लिया. इन आरोपियों के पास से 26 किलो गांजा बरामद हुआ है. जिसकी कीमत 5 लाख 20 हजार रुपए बताई जाती है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

Back to top button