अमरावतीमहाराष्ट्र

अवैध रेती से भरा ट्रैक्टर पुलिस ने किया जब्त

एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार, 6.7 लाख रुपए का माल जब्त

* तलेगांव दशासर पुलिस की कार्रवाई
तलेगांव दशासर/दि.25 – तलेगांव दशासर में रेत तस्करी के मामले में पुलिस ने कुल 6 लाख 7 हजार का माल जब्त किया इस कार्रवाई के दौरान एक रेत तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा भागने में सफल हो गया. टिटवा पुनर्वसन गांव में बुधवार की सुबह 11:40 बजे यह कार्रवाई की गई.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को रेत तस्करी की गोपनीय सूचना मिली थी, जिसके आधार पर ट्रैक्टर को रोका गया. आरोपी के पास रेत संबंधी कोई अनुमति नहीं थी. जिसके चलते पुलिस ने ट्रैक्टर सहित 6 लाख 7 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया. इस मामले में आरोपी आदित्य सुरेश बुरे (22, टिटवा) और राहुल उर्फ घनश्याम सुधाकर खंपांगार (28, टिटवा) के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. बीएनएस की धारा 379 के तहत मामला दर्ज पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button