पुलिस ने विभिन्न इलाकों से तीन देसी पिस्टल की जब्त
चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच संदेह के दायरे में
अमरावती/दि.28– चुनाव चाहे वह लोकसभा का हो या फिर विधानसभा का. बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दूसरे राज्य से आनेवाले हर वाहनों की तलाशी ली जाती है. चुनाव के दौरान पर प्रांत से आनेवाले हथियारों पर रोक लगाना, अवैध रुप से आनेवाले पैसे और शराब पर रोक लगाना यह इसके पीछे का मुख्य उद्देश्य है. वर्तमान में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता चल रही है और इस चुनाव को दहशतमुक्त और शांति, सुव्यवस्था के साथ निपटाने के लिए पुलिस दिन-रात अपराधिक तत्व और उनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है. इसी वजह से आयुक्तालय पुलिस ने लगातार तीन दिन तक शहर में खुफिया जानकारी के आधार पर तीन देसी पिस्टल जब्त किए. इस मामले में पुलिस द्वारा पकडे गए दो आरोपियों में एक ट्रक ड्राइवर है और दूसरा पुलिस रिकार्ड पर रहनेवाला शातिर अपराधी है.
इस ट्रक चालक का कहना है कि, वह मध्य प्रदेश के पाचोरी से यह पिस्तौल खरीदी की. सवाल यह है कि जब वह देसी पिस्तौल लेकर मध्य प्रदेश से अमरावती तक पहुंचा, क्या दोनों राज्यों की सीमा पर लगनेवाले चेकपोस्ट पर उसके वाहन की तलाशी नहीं ली गई. या फिर ऐसे अनेकों वाहन मामूली तलाशी लेकर छोडे जा रहे है. इस तरह के अनेक प्रश्न उपस्थित हो रहे है. दूसरे अपराधी का कहना है कि नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के तहत रहनेवाले किसी लंबू नामक अपराधी ने जेल जाने से पहले यह देसी पिस्तौल उसके पास छुपाकर रखने के लिए दिया था. जो पुलिस ने जब्त किया है. वर्तमान में विधानसभा चुनाव का माहौल शुरु है. जिसके चलते पुलिस ऑनलाइन हथियार खरीदी पर बारिकी से नजर रखे हुए है. बावजूद इसके शहर में तीन दिनों में तीन देसी पिस्तौल जब्त किए है. क्राइम ब्रांच यूनिट-1 ने शुक्रवार देर रात युसुफ पैलेस के सामने ट्रक चालक को रोककर उसकी तलाशी ली. तब उसकी जेब में देसी पिस्तौल मिला. शेख रेहान शेख इरफान (23, छायानगर) ने पुलिस को बताया कि, उसने यह पिस्तौल मध्य प्रदेश के पाचोरी से खरीदा है. लगातार दूसरे दिन इसी दल ने हाथीपुरा में रहनेवाले मो. मुद्दसीर मो. आसिफ (38) द्वारा जिशान नगर में उसकी सांस के बंद पडे घर में छुपाकर रखा हुआ देसी पिस्तौल जब्त किया. खबर है कि मोहम्मद मुद्दसीर का लंबु नामक साथी फिलहाल जेल में है. इस बात की पुष्टि क्राईम ब्रांच यूनिट-1 के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव ने की. जिससे लंबू ने यह पिस्तौल कहां से लाथा था. वह उसे जेल से हिरासत में लेने के बाद पता चलेगा.
* पाचोरी में संयुक्त कार्रवाई नहीं हुई
वर्तमान में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश पुलिस की ओर से दोनों राज्यों की सीमा पर चलनेवाले अवैध शराब के अड्डे उद्धवस्त किए जा रहे है. लेकिन चुनाव घोषित होने के बाद अभी तक मध्य प्रदेश के पाचोरा जिले के पाचोरी गांव में चलनेवाले देसी पिस्टल बनाने के कारखाने पर अभी तक दोनों राज्यों की ओर से संयुक्त कार्रवाई नहीं की गई. जानकारी के अनुसार इस गांव में रहनेवाले सिकलकरी समाज के लोग घर में ही देसी पिस्टल बनाने का काम करते है. दो दिन पहले देसी पिस्टल के साथ पकडे गए ट्रक चालक ने यह कबूली दी कि उसने मध्य प्रदेश से यह देसी पिस्टल खरीदा था.
* सबसे पहले लोणटेक में हुई कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि क्राईम ब्रांच के दल ने सबसे पहले लोणटेक के जिला परिषद शाला के पास संदेहास्पद घुम रहे सूरज शंकर दुबे (लोणटेक), सूरज ब्रिजेश विश्वकर्मा (बजरंग टेकडी) और मोहम्मद शोएब उर्फ बिल्ली मोहम्मद सलीम (छाया नगर) इन तीनों के पास से एक देसी पिस्तौल जब्त किया है. हालांकि यह देसी पिस्तौल मोहम्मद शोएब का था. लेकिन उसने वह सूरज दुबे के पास रखने दिया था. वहां से पुलिस ने यह जब्त किया था. इस कार्रवाई में पिस्तौल के साथ ही तीन जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए थे.