अमरावती

पोला पर्व के अवसर पर पुलिस का कडा बंदोबस्त

कर के दिन हंगामा करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई

  • शराब पीकर वाहन चलाने वालोें पर पुलिस की विशेष निगाह

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – पोला पर्व के दूसरे दिन कर का त्यौहार मनाया जाता है. कर के दिन शबाब और कबाब की पार्टियां जोरो शोरो की जाती है. इसी दौरान अपराधिक घटनाएं भी घटती है जिसमें पुलिस प्रशासन व्दारा दो दिनों तक कडा बंदोबस्त लगाया गया है जिसमें कर के त्यौहार में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष निगाह रखी जाएगी. कल कर का त्यौहार मनाया जाएगा इस अवसर पर पुलिस प्रशासन व्दारा विशेष प्रबंध किए गए है.
आज पोला पर्व है. कल दूसरे दिन कर का त्यौहार मनाया जाएगा जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूर्ण तरीके से अलर्ट हो चुका है. शहर में कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन व्दारा कडा बंदोबस्त लगाया गया है. हर साल पोले के दूसरे दिन कर मनाते समय हर साल मारपीट की घटनाएं सामने आती है. नशे में अक्सर अप्रिय घटनाएं घटती है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन व्दारा शांतता समिति की बैठक भी ली गई. सोमवार और मंगलवार दो दिनों तक कडा बंदोबस्त लगाया गया. इसके अलावा शहर के अलग-अलग रास्तों की नाकाबंदी भी की जाएगी. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कानूनी व दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी. यातायात विभाग भी बंदोबस्त में सक्रिय रहेगा.

 

Related Articles

Back to top button