अमरावतीमुख्य समाचार

वेलेंटाइन डे पर पुलिस का रहेगा तगडा बंदोबस्त

युवत, युवतियों पर चिडीमार प्रतिबंधक पथक की रहेगी पैनी नजर

* पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने जारी किये सख्त आदेश
अमरावती/ दि.11– वेलेंटाइन डे के अवसर पर युवक युवतियां एकत्रित आकर यह दिन मनाते है. तेज गति से वाहन चलाते है, ऐसे में महिला व युवतियों के साथ छेडखानी और हिंसात्मक घटनाएं होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता. इस बात का ध्यान रखते हुए ऐसे युवक, युवतियों पर कडी नजर रखने के लिए शहर के सभी पुलिस थाना क्षेत्र के संबंधित स्थानों पर पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया जा रहा है. खासतौर पर पुलिस थाना निहाय चिडीमार प्रतिबंधक पथक भी तैयार किया गया है. शहर में विशेष पेट्रोलिंग करने के आदेश भी पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने दिये है.
आगामी 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे विश्व स्तर पर मनाया जाता है. ऐसे में शहर के स्कूल, महाविद्यालय, होटल व अन्य मनोरंजन स्थान पर वेलेंटाइन डे मनाया जा सकता है, ऐसे वक्त में महिला व युवतियों के साथ छेडखानी व हिंसात्मक घटना की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता. कुछ युवक, युवतियां तेज गति के साथ वाहन चलाकर जश्न भी मनाते है. फिलहाल कोरोना संक्रमण भी शुरु है. शासन के दिशानिर्देश भी लागू है, इस वजह से वेलेंटाइन दिन किसी भी तरह की अनुचित घटना न होने पाये इसके लिए पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने सभी पुलिस थाने के प्रभारी को पुलिस थाना क्षेत्र के स्कूल, महाविद्यालय, उद्यान, सुनसान इलाके, जिस जगह पर युवक, युवतियां जा सकते है, ऐसे क्षेत्र में सुबह 6 से रात 13 बजे तक पुलिस बंदोबस्त लगाने की सूचना दी गई है.
इसके लिए अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय व्दारा सभी पुलिस थाना निहाय कडा बंदोबस्त लगाया जा रहा है. इस बंदोबस्त के लिए दो डीसीपी, पांच एसीपी, 24 पुलिस निरीक्षक, 64 पुलिस उपनिरीक्षक, 1 हजार 460 पुलिस अमलदार, 1 एसआरपी कंपनी, 2 आरसीपी प्लाटून, 1 क्युआरटी प्लाटून बंदोबस्त में तैनात किये जाएंगे. इसी तरह शहर के जगह जगह महत्वपूर्ण भीड वाले स्थानों पर फिक्स पाँईंट लगाए जाएंगे. महिलाओं की सुरक्षा के लिए 12 सीआर मोबाइल, 7 दामिनी पथक, 16 बीट मार्शल लगातार पेट्रोलिंग करेंगे. इसी तरह पुलिस थाना स्तर पर चिडीमार प्रतिबंधक पथक तैयार किया जाएगा. इन दिशानिर्देशों का पालान करे, सामान्य नागरिकों की धार्मिक भावना न दुखे, ऐसा कृत्य न करे, ऐसा आह्वान भी पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने दिये है.

Related Articles

Back to top button