शहर में बढती गुंडागर्दी पर अंकुश लगाये पुलिस
मनसे नेता पप्पू पाटिल ने सीपी रेड्डी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.11– जारी सप्ताह में दो दिनों के दौरान 4 हत्याकांड घटित हुए है. साथ ही नागपुरी गेट पुलिस थाने पर की गई पत्थरबाजी में 29 पुलिस कर्मी घायल होने के साथ-साथ पुलिस महकमें के 8 वाहनों की तोडफोड की गई है. ऐसी घटनाओं के चलते शहर में काफी हद तक भय का वातावरण बन गया है और की कार्य प्रणाली पर सवालियां निशान लगाये जा रहे है. अत: अमरावती शहर में बढती गुंडागर्दी व अपराधों पर पुलिस द्वारा जल्द से जल्द अंकुश लगाया जाये. इस आशय की मांग का ज्ञापन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के जिला प्रमुख मंगेश उर्फ पप्पू पाटिल द्वारा शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को सौंपा गया.
इस समय मनसे नेता पप्पू पाटिल ने यह मांग भी उठाई कि, विगत दिनों जिले के सांसद बलवंत वानखडे, तिवसा विधानसभा क्षेत्र के विधायक यशोमति ठाकुर, पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख व पूर्व महापौर विलास इंगोले जैसे जनप्रतिनिधियों द्वारा सीधे तौर पर शहर पुलिस आयुक्त सहित शहर पुलिस विभाग पर प्रतिबंधित गुटखें की तस्करी व अवैध विक्री के संदर्भ में सनसनीखेज आरोप लगाये गये थे. जिससे संबंधित वीडियो क्लीप अब भी सोशल मीडिया में वायरल है. अत: उस मामले को लेकर भी शहर पुलिस आयुक्त द्वारा जनता के समक्ष अपनी भूमिका स्पष्ट की जानी चाहिए. साथ ही साथ शहर में चलने वाले तमाम अवैध धंधों पर भी अंकुश लगाया जाना चाहिए. क्योंकि इन्हीं अवैध धंधों की वजह से शहर में अपराध बढ रहे है.
इस समय मनसे नेता पप्पू पाटिल ने यह भी कहा कि, मनसे द्वारा हमेशा से ही पुलिस के साथ सहयोग वाली भूमिका अपनाई जाती है. परंतु यदि शहर पुलिस द्वारा अब जल्द से जल्द शहर में बढ रहे अपराधों पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो मनसे द्वारा शहर पुलिस के खिलाफ तीव्र आंदोलन किया जाएगा.