अमरावती

गणेश विसर्जन रैली में पुलिस ने दिखाई इंसानियत

अस्वस्थ महिला को कंधे पर उठाकर पहुंचाया वाहन तक

* शेखावत के वाहन के जरिए ले जाया गया अस्पताल में
अमरावती/दि.7– दो दिन पूर्व न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल द्बारा निकाली गई विदर्भ के राजा की विसर्जन यात्रा के दौरान राजकमल चौक के पास एक महिला की तबीयत अचानक बिगड गई. इस बात की ओर ध्यान जाते ही मौके पर बंदोबस्त हेतु तैनात पुलिस कर्मियों ने भारी भीडभाड के बीच से उक्त महिला को अपने कंधे पर उठाते हुए एक वाहन तक पहुंचाया. जिसके जरिए उक्त महिला को तुरंत इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया. पता चला है कि, उक्त वाहन कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत का था और शेखावत ने पुलिस के अनुरोध पर मामले की गंभीरता समझते हुए अस्वस्थ रहने वाली महिला को अस्पताल पहुंचाने हेतु तुरंत अपना वाहन उपलब्ध करवाया.
बता दें कि, विगत गुरुवार 5 अक्तूबर को शाम 5 बजे के आसपास विदर्भ के राजा की विसर्जन यात्रा की शुरुआत हुई. हालांकि दोपहर 12 बजे के आसपास से ही सैकडों पुलिस कर्मी शहर के विभिन्न मार्गों पर बंदोबस्त में तैनात कर दिए गए थे. जिन्हें शहर में लगातार बढती भीडभाड को देखते हुए विसर्जन मार्ग पर यातायात नियंत्रित करने में अच्छी खासी मशक्कत करनी पड रही थी. इसी दौरान एक महिला राजकमल चौक पर राजलक्ष्मी टॉकीज के पास विसर्जन यात्रा को देखने हेतु भीडभाड में खडी थी. परंतु लगातार बढती भीड और ढोल-ताशों की तेज आवाज के चलते उस महिला की तबीयत अचानक ही बिगड गई और वह गश्त खाकर गिर पडी. चूंकि इतनी भारी भीडभाड में एम्बुलेंस को लाना मुश्किल काम था. ऐसे में उक्त महिला की ओर ध्यान जाते ही ड्यूटी पर तैनात 4 से 5 पुलिस कर्मचारियों सहित न्यू आजाद मंडल के पदाधिकारियों ने उक्त महिला को अपने कंधे पर बिठाकर भीडभाड से बाहर लाया. इस समय कुछ ही दूरी पर कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत का वाहन खडा था. जिसके जरिए उक्त महिला को तुरंत ही इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Related Articles

Back to top button