अमरावतीमहाराष्ट्र

पुलिस क्रीडा स्पर्धा का शुभारंभ

संभाग के 900 खिलाडियों ने लिया सहभाग

अमरावती /दि. 16– स्थानीय जोग स्टेडियम में अमरावती ग्रामीण पुलिस क्रीडा स्पर्धा का आयोजन 15 से 20 दिसंबर तक किया गया है. इस स्पर्धा का उद्घाटन रविवार 15 दिसंबर को किया गया और सुबह 9 बजे से स्पर्धा प्रारंभ हुई. क्रीडा स्पर्धा का यजमान पद ग्रामीण पुलिस दल को मिला है. जिसमें एसपी विशाल आनंद, एएसपी पंकज कुमावत के हाथों पूजन कर क्रीडा स्पर्धा का उद्घाटन किया गया. इस स्पर्धा में अमरावती ग्रामीण, यवतमाल, बुलढाणा, वाशिम, अमरावती शहर तथा अकोला जिले के 900 खिलाडियों ने सहभाग लिया. इस स्पर्धा में हॉकी, फुटबॉल, हँडबॉल, कबड्डी, भाला फेंक आदि स्पर्धाओं का समावेश है. निजी तथा सांघिक खेल भी पेश किए जाएंगे. यह स्पर्धा जोग स्टेडियम, फुटबॉल ग्राऊंड व हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के मैदान पर खेली जाएगी. स्पर्धा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करनेवाले खिलाडियों का राज्यस्तरीय क्रीडा स्पर्धा के लिए चयन किया जाएगा. ग्रामीण पुलिस की ओर से सभी खिलाडियों के निवास और भोजन का प्रबंध किया गया है. स्पर्धा का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह अमरावती रेंज के आईजी रामनाथ पोकले के हाथों तथा पुलिस दल के अधिकारियों की प्रमुख उपस्थिति में होगा.

Back to top button