खुले मैदानों में खाली फुकट बैठने वालों पर गिरनी शुरु हुई पुलिस की गाज
नागपुरी गेट परिसर से पकडे गये 4 गंजेट्टी, शराबियों-कबाबियों पर भी पुलिस की नजर
अमरावती/दि.21– शहर के कई मैदानों पर शाम ढलते ही कुछ खाली फुकट लोगों द्वारा इकठ्ठा होकर शराब पीने व गांजा फूंकने का काम किया जाता है. साथ ही कई बार ऐसे लोगों द्वारा नशे में धूत होकर एक-दूसरे के साथ झगडा फसाद भी किया जाता है. इसे लेकर लगातार मिलने वाली शिकायतों के मद्देनजर शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने अब ऐसे लोगों पर अपनी वक्रदृष्टी डाल दी है. इसके चलते शहर के सभी मैदानों पर रात के समय पुलिस की निगरानी व गश्त शुरु की गई है. जिसके चलते नागपुरी गुट पुलिस थाना क्षेत्र में एटीएस व नागपुरी गेट पुलिस के संयुक्त पथक ने कार्रवाई करते हुए 4 अलग-अलग स्थानो से 4 गंजेट्टियों को धर दबोचा. जिनके बाद से गांजे की पुडी भी बरामद की गई. इसके अलावा शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में स्थित मैदानों पर भी पुलिस द्वारा अब रात के समय निगरानी की जा रही है, ताकि मैदानों को ‘ओपन बार व हुक्का पार्लर’ बनने से बचाया जा सके.
जानकारी के मुताबिक अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक व एटीसी के अधिकारी योगेश इंगले के पथक ने विगत दिनों नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शेख नईम शेख सलीम (30, जाकीर कालोनी) को गांजे की चीलम फूंकते दबोचा. जिसके बाद से प्लास्टिक पाउच में भरा गांजा और गांजे की चीलम व साफी भी जब्त की गई. इसके अलावा वलगांव रोड स्थित डिफ्टी ग्राउंड परिसर में शाम के वक्त हिफजुल आवेज मो आसिफ (19, चाराबाजार) को गांजे का सेवन करते धरा गया. जिसके पास से 4 ग्रॉम गांजे की पुडी भी जब्त की गई. इसके अलावा तीसरी कार्रवाई के तहत राहिल मोहम्मद नूर मोहम्मद (34, लालखडी) व जफर बेग कमर बेग (44, लालखडी) को गांजा फूंकते हुए पकडने के साथ ही उसके पास से 5 ग्रॉम गांजे की पुडी जब्त की गई है.
* राजापेठ क्षेत्र में डीसीपी, एसीपी व थानेदार उतरे सडकों पर
राजापेठ थाना क्षेत्र के कुछ मैदानों पर रात के समय कई लोग शराब व गांजे का खुलेआम सेवन करते है. जिसे ध्यान में रखते हुए शनिवार की रात पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, एसीपी जयदत्त भंवर व थानेदार पुनित कुलट ने खुद मैदान में उतरकर ऐसे लोगों की नकेल कसनी शुरु की. साथ ही हवालदार मनीष करपे के नेतृत्व वाले डीबी पथक ने अपने हाथों में डंडे लेकर सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब व गांजे का सेवन करने वाले लोगों को ‘प्रसाद’ दिया. जिसके चलते कई गंजेट्टियों व शराबियों का नशा काफूर हो गया. साथ ही अपने सामने डीसीपी व एसीपी स्तर के पुलिस अधिकारियों को देखकर ऐसे लोगों की सीट्टी पीट्टी भी गूम हो गई.
* इन मैदानों पर पुलिस की नजर
शहर में अंबिका नगर शाला के प्रांगण, दशहरा मैदान, किरण नगर स्थित नरसम्मा कॉलेज के मैदान, गाडगे नगर स्थित एक निजी शाला के मैदान पुराना बायपास, न्यू एक्सप्रेस हाईवे के उडानपुल, ऑक्सीजन पार्क के सामने खाली पडी जगह, सायंस्कोर मैदान, नेहरु मैदान व सुतगिरणी परिसर सहित नागपुरी गेट परिसर के कुछ मैदानों पर रात के समय नशेबाजों की अच्छी खासी भीड रहती है. ऐसे लोगों द्वारा इन मैदानों पर अपना ठिया जमाते हुए खुलेआम महफिल सजायी जाती है. वहां पर शराब और गांजे का सेवन किया जाता है. जिसके चलते ऐसे मैदानों के आसपास से गुजरने वाले आम नागरिकों सहित परिसरवासियों को अच्छी खासी तकलीफों का सामना करना पडता है. इसे लेकर लगातार मिल रही शिकातयों के मद्देनजर शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने स्पेशल स्क्वॉड व क्राइम ब्राँच सहित संबंधित पुलिस थानों को शहर के सभी मैदानों पर रात के समय नगर रखने के दिशा-निर्देश दिये है. जिसके चलते अब पुलिस पथकों द्वारा शहर के सभी मैदानों पर नजर रखते हुए वहां बैठकर शराब व गांजे के नशा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.