अमरावतीमहाराष्ट्र

पुलिस ने शुरू की एफआयआर दर्ज करने की प्रक्रिया

मतदान के दिन वोट करते समय का वीडियो बनाना पडा महंगा

* कई लोगों ने मतदान करते हुए बनाया था वीडियो, किया था वायरल
अमरावती/दि.11– लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में अमरावती का समावेश था. 26 अप्रैल को अमरावती जिले में चुनाव संपन्न हुआ. इस दिन अपने-अपने प्रत्याशी को चुनाव में जीत दिलवाने के लिए कईयों ने मतदान के दिन वोट करते वक्त अपने प्रत्याशी को दिए गये मत का वीडियों बनाकर सोशल मीडिया, फेसबुक व वॉट्सअ‍ॅप के स्टेटस पर शेयर किया था. इस मामले में पुलिस ने दखल लेकर पुलिस के सायबर सेल विभाग ने सभी वीडियो को कलेक्ट कर इसका पूरा अहवाल जिलाधिकारी कार्यालय चुनाव अधिकारी को भेजा था. इस अहवाल में वीडियों क्लीप जोडी गई थी. पुलिस ने इस मामले में जानकारी मांगी. ये किस केंद्र का वीडियों है. इस आधार पर पुलिस इन वीडियो बनाने वाले के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर करेगी.

साइबर सेल से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार तक जिला अधिकारी कार्यालय से दिए गये सभी वीडियों का अहवाल प्राप्त होगा. इस आधार पर जिन- जिन लोगों ने वोटिंग करते वक्त अपने मोबाइल में वीडियो निकालकर शेयर किया है. उन सभी पर एफआयआर दर्ज की जायेगी. इसकी प्रक्रिया पुलिस द्बारा शुरू की गई है.

Related Articles

Back to top button