अमरावतीमुख्य समाचार

सौरभ गुप्ता आत्महत्या मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली

नागपुर मेडिकल से पीएम रिपोर्ट मिलने का हो रहा इंतजार

* गाडगेनगर पुलिस की टीम नागपुर जाकर वापिस लौटी
* नागपुर पुलिस ने दस्तावेज बायहैण्ड देने से किया इन्कार
* नागपुर डीसीपी ऑफिस से सीपी ऑफिस को मिलेंगे डॉक्युमेंटस्
अमरावती/दि.21– विगत सोमवार 13 जून को स्थानीय मसानगंज परिसर में रहनेवाले सौरभ सुनील गुप्ता नामक 26 वर्षीय युवक ने रात 10 बजे नया कॉटन मार्केट परिसर स्थित होटल के सामने रोगर नामक कीटनाशक दवाई गटक ली थी, जिसे इलाज हेतु शहर के एक निजी अस्पताल में भरती कराये जाने के बाद नागपुर रेफर किया गया था. जहां पर अगले दिन मंगलवार 14 जून की शाम 4 बजे सौरभ गुप्ता की नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. सौरभ गुप्ता द्वारा आत्महत्या किये जाने से पहले एक सुसाईड नोट लिखा गया था, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए मसानगंज परिसर में रहनेवाली श्वेता गुप्ता व संगीता गुप्ता नामक मां-बेटी को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था. लेकिन गाडगेनगर पुलिस द्वारा फिलहाल इस मामले में केवल मर्ग दाखिल करते हुए जांच की जा रही है, क्योंकि अब तक नागपुर से सौरभ गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अमरावती पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है. ऐसे में पुलिस द्वारा फिलहाल तक आत्महत्या हेतु प्रेरित करने से संबंधित अपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जा सका है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सौरभ गुप्ता की आत्महत्या को पूरा एक सप्ताह बीत चुका है. ऐसे में गाडगेनगर पुलिस का एक दल सौरभ गुप्ता की पीएम रिपोर्ट सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों को प्राप्त करने हेतु नागपुर का चक्कर लगाकर वापिस लौट आया है. परंतू नागपुर मेडिकल कॉलेज व नागपुर पुलिस ने यह दस्तावेज अमरावती पुलिस को बायहैण्ड देने से मना करते हुए बताया कि, सभी दस्तावेजों को नागपुर शहर पुलिस उपायुक्त के सुपुर्द कर दिया गया है. जहां से ये दस्तावेज डाक के जरिये अमरावती शहर पुलिस आयुक्त कार्यालय को भेजे जायेंगे. यानी तब तक गाडगेनगर पुलिस को दस्तावेज मिलने का इंतजार करना होगा.
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने सौरभ गुप्ता के परिवार द्वारा दर्ज करायी गई शिकायत और सौरभ गुप्ता द्वारा लिखीत सुसाईड नोट के आधार पर मर्ग दाखिल करते हुए जब इस मामले की जांच-पडताल करनी शुरू की एवं श्वेता गुप्ता व संगीता गुप्ता नामक मां-बेटी को पूछताछ हेतु बुलाया गया. तब पता चला कि, ये दोनों महिलाएं अपने घर पर नहीं है. वहीं मसानगंज परिसर निवासियों के मुताबिक सौरभ गुप्ता की मृत्यु होने की खबर मिलने के बाद से इन दोनों महिलाओं को उनके घर पर नहीं देखा गया. यानी दोनों मां-बेटी इस समय फरार चल रही है.

Related Articles

Back to top button