अमरावतीमहाराष्ट्र

जाधव के घर जाने से पुलिस ने रोका आंदोलनकारियों को

रास्ते पर ही किया आंदोलन, आजाद सामाज पार्टी की ओर से जारी है हडताल

अमरावती/दि.19– जाधव गेअर्स कंपनी की एक युनिट बंद करने से 60 मजदुर बेरोजगार हो गए. वे विगत कई दिनों से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे है. आज यह आंंदोलनकारी मांगीलाल प्लाट स्थित जाधव कंपनी के संजय जाधव के निवास पर पहुंच कर आंदोलन करने वाले थे. किंतु पुलिस ने इन्हें बीच रास्ते पर ही रोक देने से आंदोलनकारियों ने रास्ते पर ही आंदोलन किया.
आज आंदोलन दौरान जाधव गेअर्स कंपनी में काम करने वाले 60 मजदुरों को 22 दिसंबर 2023 को नोटिस दिए बिना ही युनिट बंद करने से यहां काम करने वाले 60 मजदुरों पर बेरोजगारी का साया गिर गया. इन मजदुरों व्दारा 4 जनवरी से जिलाधिकारी कार्यालय पर आंदोलन शुरू है. आज यह कर्मचारी अपने परिवार के साथ जाधव गेअर्स के मालिक संजय जाधव के निवास पर आंदोलन करने पहुंचे किंतु पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया. जिसके कारण आंदोलनकारियों ने मुख्य रास्ते पर ही बैठ कर आंदोलन कर, अपनी मांगे प्रशासन के सामने रखी. इस समय

उपोषणकर्ता रविंद्र चौधरी, विजय धोंगडे, अजय पेटे, निलेश नागपुरे, यशवंत जिकार, विजय घुंगरे, सुरेंद्र सुर्यवंशी, रामदास मेमनकर, रत्नाकर सोलव, सचिन भेंडे, रविंद्र येवतकर, अरुण लोणकर, प्रमोद पोटे, प्रमोद भगत, विनोद च-हाटे, सुनिल थोटांगे, संदीप ठाकरे, सुनिल बानुबाकोडे, अजय श्रीवास, विनोद, ओझा, निकेश जवंजाल, मनिष गडपायले, सुरेश खोपे, किशोर घिमे, राजेश जवंजाल, दिनकर पुनकर, उमेश च-हाटे, संतोष गजभिये, ज्ञानेश्वर बेंडे, रमेश ताले, सिताराम गाडगे, राजेश गाडे, शिवकुमार देशमुख, देवानंद कलमकर, सुनिल गुल्हाने, निलेश खरड, नितीन मांडले, रतन ढवले, प्रदिप नंद, सुरेंद्र उमाले, विजय भुरभुरे, चरण पाचपोर, सुधिर खरड, नरेंद्र खंडार, अमोल देशमुख, छत्रपती ढेंबरे तथा आजाद समाज पार्टी के सनी चव्हाण, अनिल फुलझेले, संजय गडलिंग, मिना नागदिवे, वंदना बोरकर, लक्ष्मण चाफलकर, बालु ढोके, जितेंद्र रामटेके, सुनिल खंडारे, रविंद्र फुले, संजय आठवले, वासुदेव पात्रे व अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button