उपमुख्यमंत्री के दौरे पर चारों तरफ रहा पुलिस का कड़ा बंदोबस्त
विविध राजनीतिक दलों के नेता व पदाधिकारियों पर रही पुलिस की कड़ी नजर
* चौराहों से लेकर प्रमुख मार्गों पर थी पुलिस तैनात
अमरावती/दि.10- राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सोमवार 10 अप्रैल को अमरावती दौरे पर गए थे. किसी भी तरह के आंदोलन न हो तथा कोई भी राजनीतिक दल के नेता व पदाधिकारी द्वारा आंदोलन न किये जाए व कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखने शहर पुलिस प्रशासन की तरफ से सभी कार्यक्रम स्थल तथा जिस मार्ग से उपमुख्यमंत्री का काफिला गुजरने वाला था, उन मार्गों पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त तैनात किया गया था. साथ ही सभी राजनीतिक दलों के नेता व पदाधिकारियों पर पुलिस की पैनी नजर थी.
वर्तमान में राज्य की राजनीति गरमाती रहने से तथा आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु रहने से उपमुख्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री देवेन्द्र फडणवीस आज अमरावती दौरे पर रहते किसी भी राजनीतिक दल द्वारा आंदोलन, प्रदर्शन अथवा हंगामा न मचाया जाए, इसको लेकर पुलिस प्रशासन की नजर पहले से ही सभी विपक्ष के राजनीतिक दल, संगठना के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं पर थी. सभी नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के निवासस्थान से लेकर उनकी हर गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही थी. शिवाजी शिक्षण संस्था के संस्थापक डॉ. पंजाबराव देशमुख की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम से लेकर विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था महाविद्यालय के कार्यक्रम व नियोजन भवन में आयोजित बैठक स्थल तक सभी स्थानों पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त था. उपमुख्यमंत्री का बेलोरा विमानतल से सभी कार्यक्रम स्थल पर आने वाला काफिला जिस मार्ग से गुजरने वाला था, उन सभी मार्गों तथा चौराहों पर जगह-जगह पुलिस तैनात थी. सादी वर्दी में भी साइबर, खुफिया विभाग के जवान नजर रखे हुए थे. उड़ानपुल पर भी पुलिस तैनात की गई थी. कही भी कोई हंगामा अथवा आंदोलन न हो, इस पर पुलिस का ध्यान केंद्रित था. साथ ही विभिन्न दलों व संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के कार्यालय के सामने भी पुलिस तैनात रखी गई थी. चौराहों पर किसी भी वाहन को खड़े रहने नहीं दिया जा रहा था. कुल मिलाकर सभी स्थलों पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त तैनातथा.