होली व धुलिवंदन का शहर में पुलिस का तगडा बंदोबस्त
नशा कर वाहन चलाने वालों पर होगी कडी कार्रवाई
* शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस का रहेगा फिक्स पाँईंट
अमरावती/ दि.15– होली, धुलिवंदन के त्योैहार पर एक दूसरे पर रंग फेंकने, आक्षेप युक्त गाणे बजाकर नाचने, भांग, शराब का सेवन कर जुआ खेलने जैेसे प्रथा बना रखी है. शहर में त्यौहार के वक्त किसी तरह की अप्रीय घटना न हो, इस बात को देखते हुए शहर के चप्पे चप्पे में पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया जाएगा. नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर फिस्क पाँईंट और नाकाबंदी भी की जाएगी, ऐसे आदेश पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने दिये है.
पुलिस आयुक्तालय व्दारा पूरे आयुक्तालय क्षेत्र में पुलिस का तगडा बंदोबस्त रहेगा. इसके लिए 2 डीसीपी, 5 एसीपी, 24 पुलिस निरीक्षक, 84 पुलिस उपनिरीक्षक, 1 हजार 460 पुलिस कर्मचारी, 2 आरसीपी प्लाटून, 1 क्यूआरटी प्लाटून इसके अलावा त्यौहार उत्सव बंदोबस्त के लिए बाहर से 3 एसआरपी कंपनी, 300 होमगार्ड इस बंदोबस्त में तैनात किये जाएगे, ऐसे ही शहर के जगह-जगह और महत्वपूर्ण भिड की जगह फिक्स पाँईंट लगाए जाएंगे. महिला सुरक्षा के लिए 12 सीआर मोबाइल, 7 दामिनी पथक, बीट मार्शल, लगातार पेट्रोलिंग के लिए तैनात किये जाएंगे. पुलिस थाना स्तर पर चिडीमार प्रतिबंधक पथक का चयन किया गया है. यह बंदोबस्त 17 व 18 मार्च को लगाया जाएगा. फिलहाल ओामीक्रान इस कोरोना वेरियंट का प्रादुर्भाव है, इस बारे में शासन व्दारा दिये गए दिशा निर्देशों का पालन कर सामान्य जनता की धार्मिक भावना पर आघात पहुंचे, ऐसा कोई भी कृत न करें, ऐसा आह्वान पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने किया है. साथ ही अमरावतीवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दी.