अमरावती

पुलिस उपनिरीक्षक जामनेकर पुलिस पदक से सम्मानित

पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के हाथों हुआ सत्कार

अमरावती-/दि.15 स्वतंत्रता दिन की पूर्व संध्या को राष्ट्रपती द्वारा शहर आयुक्तालय में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक विलास जामनेकर को पुलिस पदक घोषित किया गया है. जामनेकर यह फिलहाल पुलिस उपायुक्त परिमंडल 2 के वाचक (रीडर) होने के साथ ही उन्हें उत्कृष्ट पुलिस सेवा निमित्त यह पदक घोषित किया गया है. इस निमित्त 15 अगस्त को पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के हाथों उनका सत्कार किया गया.
1989 में महाराष्ट्र पुलिस दल में भर्ती हुए जामनेकर ने पुलिस दल में 33 वर्ष उल्लेखनीय व प्रशंसनीय सेवा दी है. उन्हें इससे पूर्व पुलिस महासंचालक की ओर से पुलिस पदक देकर गौरवान्वित किया गया है.

Back to top button