अमरावती

पुलिस सब इंस्पेक्टर के घर चोरी

4.50 लाख के माल पर हाथ साफ

  • पिछले आठ दिनों से घर था बंद

अचलपुर/दि.25 – लगातार चोरी की घटनाएं उजागर हो रही है. अब तो चोरों के हौसले इस हद तक बढ गए है कि वे पुलिस वालों के घरों को भी निशाना बना रहे है. ऐसी ही एक घटना अचलपुर में उजागर हुई है. अचलपुर शहर पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक अतिक अहेमद खान के अलकरीम कॉलोनी स्थित मकान में सेंध लगाते हुए चोरों ने करीब 4 लाख 50 हजार रुपए का माल चुरा लिया.
मिली जानकारी के अनुसार पीएसआई अतिक अहेमद खान उनकी पत्नी की बीमारी के कारण पिछले आठ दिनों से मुंबई गए थे. घर में कोही भी नहीं था. बीते सोमवार की सुबह उनका भांजा जब उनके घर पहुंचा तो उसे 4 ताले टूटे हुए दिखाई दिये. इसके बाद पुलिस को चोरी की जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर डाग स्क्वाड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के टीम की सहायता ली. इस चोरी की घटना से शहर में हडकंप मच गया है. चोरों ने एक तरह से खुलेआम पुलिस प्रशासन को चुनौती दी है. इस मामले की जांच थानेदार महादेव गरुड के मार्गदर्शन में एपीआई पुरुषोत्मक बावणेर, मुजफ्फर खान, असवार कर रहे है. पुलिस आस पडोस के सीसीटीवी फूटेज खंगालकर चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे है.

Back to top button