अमरावती

112 डायल करने पर दस मीनट मेें मिलेगी पुलिस सहायता

शहर आयुक्तालय में 14 सितंबर से यंत्रणा कार्यान्वित

अमरावती/ दि. 19 – पुलिस प्रशासन की तत्काल सहायता प्राप्त करने के लिए शहर आयुक्तालय में 112 डायल क्रं. शुरु किया गया है. आयुक्तालय में 14 सितंबर से यंत्रणा कार्यान्वित की गई. जिसमें पुलिस कर्मियों को विशेष तौर पर प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें 112 नंबर पर डायल करते ही दस मीनट में पुलिस की सहायता प्राप्त होगी.
इस यंत्रणा की यह विशेषता है कि 112 नंबर पर फेक कॉल की भी पहचान होगी और फेक कॉल करने वाले पर अपराध दर्ज करने के आदेश आयुक्त डॉ. आरती सिंह व्दारा दिए गए. उनके आदेश पर अमल भी शुरु कर दिया गया है. 13 नंवबर को एक ही दिन में 112 क्रं. पर 494 कॉल आए. प्रत्येक कॉल पर पुलिस पथक को उस स्थान पर भिजवाया गया और कार्रवाई की गई.

दो महिनों में 1,415 कॉल
शहर आयुक्तालय में 14 सितंबर से कार्यान्वित 112 क्रं. पर 1 हजार 415 कॉल आए. जिसमें 14 सितंबर से 14 अक्तूबर तक 576 तथा 14 अक्तूबर से 14 नंवबर तक 839 कॉल व 1 नवंबर से 20 नवंबर तक कॉल की संख्या 1015 थी.

11 बुलोरो व 10 दुपहिया वाहन का समावेश
शहर पुलिस आयुक्ताल व्दारा डॉयल 112 अंतर्गत कार्रवाई करने के लिए 11 बुलोरो व 10 दुपहिया वाहनों का समावेश किया गया है. इन वाहनों के माध्यम से डॉयल कर मदद मांगने वालों को मदद दी जाती है.

पुलिस कर्मियोें का ताफा तैनात
पुलिस आयुक्तालय कक्ष में डायल 112 में पुलिस कर्मचारियों का ताफा तैनात किया गया है. यह सभी पुलिसकर्मी आयुक्त डॉ. आरती सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षित किए गए है कॉल आते ही तत्काल तैनात कर्मी मदद के लिए निकल पडते है.

Related Articles

Back to top button