‘आय लव यू पिल्लू’ कहकर बलात्कार करने वाला पुलिस निलंबित
फे्रजरपुरा के पुलिस कर्मी की गाडगे नगर पुलिस को तलाश
* पीडित युवती भी चोरी के अपराध में है नामजद
अमरावती/ दि.16- फे्रजरपुरा पुलिस थाने में पीडित 20 वर्षीय युवती के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज है. उस मामले की तहकीकात काँस्टेबल निलेश जगताप कर रहा है. इस बीच निलेश ने युवती को ‘आय लव यू पिल्लू’ ऐसा मैसेज किया और इसके बाद वीएमवी परिसर के आगे एक खेत में जोरजबर्दस्ती उसपर बलात्कार किया. इस मामले में गाडगे नगर पुलिस ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने के पुलिस कर्मी निलेश जगताप के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने आदेश जारी कर निलेश जगताप को निलंबित कर दिया. निलेश फिलहाल फरार है. गाडगे नगर पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
निलेश जगताप (38) यह गाडगे नगर पुलिस थाने में दफा 354 (अ), 363, 379 (2) (के), 206 के तहत अपराध दर्ज करने के बाद निलंबित किये गए फरार, युवती की आबरु लूटने वाले आरोपी पुलिस काँस्टेबल का नाम है. युवती ने 15 मार्च को गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार उसके खिलाफ फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में एक अपराध दर्ज है. उस अपराध की तहकीकात फे्रजरपुरा के पुलिस काँस्टेबल निलेश जगताप के पास थी.उसने शिकायतकर्ता युवती को तहकीकात में सहायता करता हूं, ऐसा कहकर युवती के मोबाइल के वॉटस्एप पर चैटिंग करता था. युवती को मिलकर बात करने का कहा. इसके बाद उसने 2 नवंबर 2022 को केस के बारे में बात करना है, ऐसा कहकर छत्री तालाब पर बुलाया. वहां उसने केस के बारे में युवती से बात की. 10 मार्च 2023 को निलेश जगताप ने केस संबंधित बात करना है, चिखलदरा में जाकर बात करेंगे, ऐसा कहकर 13 मार्च को निलेश जगताप ने युवती को ‘आय लव यू पिल्लू’ ऐसा मैसेज भेजा और कल चिखलदरा जाकर बात करेंगे, ऐसा बताया. 14 मार्च को निलेश जगताप ने युवती को वीएमवी के पास बुलाकर युवती के वाहन पर पीछे बैठा. रास्ते में युवती के साथ अश्लिल छेडखानी की. इसके बाद निलेश जगताप ने कहा कि, चांदूर बाजार से चक्कर मारकर आयेंगे, कहते हुए छेडखानी शुरु की. तब युवती ने विरोध किया, परंतु आरोपी निलेश जगताप ने कहा कि, जैसा कहा वैसा नहीं किया तो अपराध में फंसा दुगा, ऐसा कहकर एक निर्जन स्थान पर ले गया और युवती की आबरु लूटी. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने आरोपी फे्रजरपुरा पुलिस थाने के पुलिस काँस्टेबल निलेश जगताप के खिलाफ अपराध दर्ज किया. इसके बाद पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के आदेश पर निलेश जगताप को निलंबित कर दिया है. फिलहाल गाडगे नगर पुलिस फरार निलेश की तलाश कर रही है.