अमरावती

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस ने ली शपथ

खोलापुरी गेट पुलिस थाने में दी विभिन्न टीप्स

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १२ – कोरोना संक्रमण को लेकर किये जाने वाले उपाय योजना को लेकर आज नागपुरी गेट पुलिस थाने में आयोजित कार्यक्रम में थानेदार अर्जुन ठोसरे के व्दारा पुलिस थाने के कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई. इस समय दुयम पुलिस निरीक्षक संजय जव्हेरी, पीएसआई अयुब शेख, एएसआई विलास पोलेकर समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में कोविड १९ को लेकर पुलिस थाना स्तर पर जनजागृति व शपथ ली गई. जिसमें सोशल डिस्टेन्स के नियमों का पालन करने, २० सेकंड हाथ धोने, नियमित मुंह पर मास्क लगाने की सूचना दी गई. इसके साथ ही कोविड १९ की खबरदारी लेने को लेकर वॉटस्एप व्दारा विभिन्न ग्रुप पर संदेश प्रसारित किये गए. डिस्प्ले होर्डिंग्स लगाकर प्रसारित किया गया और इस बारे में जनता को सूचनाएं दी गई. इस बारे में तीन अधिकारी व १२ कर्मचवारियों की उपस्थिति में यह विधि पूरी की गई.

Back to top button