अमरावतीमहाराष्ट्र

वरखेड, लेहगांव और कौंडण्यपुर चेकपोस्ट पर पुलिस दल तैनात

सीमा पर नाकाबंदी, वाहनों की गहन जांच

तिवसा/दि.31– विधानसभा का तिवसा निर्वाचन क्षेत्र यह वर्धा जिला और मध्य प्रदेश की सीमा पर रहने से चुनाव अवधि में अवैध तस्करी, यातायात, शस्त्र, शराब का जखीरा, आर्थिक लेनदेन पर नजर रखने के लिए नाकाबंदी कर वहां वाहनों की कडी जांच की जा रही है.
तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में वरखेड, कौंडण्यपुर तथा मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र के लेहगांव मार्ग पर चेकपोस्ट लगाई गई है. विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक निपटाने के लिए अवैध यातायात रोकने पुलिस बंदोबस्त तैनात है. राज्य विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होनेवाले है. इसके लिए सभी स्तर पर सुरक्षा बरती जा रही है. निर्वाचन क्षेत्र की सीमा पर स्थित तीन चेकपोस्ट पर वाहनों की पुलिस की तरफ से कडी जांच की जा रही है. इसमें वरखेड, लेहगांव और कौंडण्यपुर चेकपोस्ट पर पुलिस दल तैनात किए गए है. इस दल की तरफ से बारीकी से ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. चुनाव तैयारी सुलभता से संपन्न होने के लिए तहसील कार्यालय में विविध कक्ष तैयार किए गए है. राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर स्थित नाके से जानेवाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है. इसमें पैसे, शराब आदि चुनाव काम में सुविधा होनेवाली आपत्तिजनक बातों की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button