* ड्राइवर फरार, क्लीनर जख्मी
* गौवंश को खोज रही खाकी
* पुलिस वाहन को भी पहुंचाई क्षति
अमरावती /दि. 30-नांदगांव पेठ थाना अंतर्गत नागपुर रोड पर आज पूर्वान्ह 11.30 बजे चोर-पुलिस का खेल चला. ट्रक में गौवंश लादकर काटने के लिए ले जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने आनन-फानन में ट्रक का पीछा किया. किंतु चालक भाग निकलने में सफल रहा. वहीं खलासी (क्लीनर) कूदने के चक्कर में घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस बीच पुलिस गौवंश की भी तलाश कर रही है.
* कैसे हुआ वाकया?
पुलिस को खबर मिली कि, ट्रक एमएच 31-सीजी-5969 में काफी मात्रा में गौवंश लदा है. जो काटने के लिए ले जाया जा रहा है. तुरंत पुलिस ने नागपुर रोड पर जा रहे ट्रक की खोज प्रारंभ की. उसे ट्रक अमरावती की तरफ आते दिखाई दिया.
* पुलिस का सिनेस्टाइल पीछा
नांदगांव पेठ पुलिस ने फिल्मी अंदाज में ट्रक का पीछा किया. जिससे चालक ने अपने वाहन की गति तेज कर दी. इतना ही नहीं तेज रफ्तार ट्रक चालक ने सडक पर बेतहाशा वाहन चलाया. जिससे कई वाहन टकराते बचे. वहीं पुलिस की गाडी रोकने की अपील को भी नजरअंदाज कर दिया. पुलिस ने उसका पीछा जारी रखा.
* तोडा टोल नाके का गेट
सूत्रों ने बताया कि, सीआरओ वाहन द्वारा संदिग्ध ट्रक का पीछा किए जाने पर वह भाग निकला. इसी चक्कर में उसने टोल नाके की भी परवाह नहीं की. गेट तोडकर वह अमरावती की ओर नवसारी की तरफ भागा. सीआर वेहिकल ने उसका पीछा करना जारी रखा था. उससे पहले उसने पुलिस की गाडी को भी दबाने का प्रयास किया. जिसमें पुलिस वाहन को नुकसान पहुंचने का समाचार है. नवसारी में जाकर ट्रक रुका. ड्राइवर भाग गया. पुलिस से बचने के चक्कर में क्लीनर ने छलांग लगा दी थी. उसे चोटे आई है. उससे ड्राइवर और गौवंश के बारे में पूछताछ समाचार लिखे जाने तक शुरु थी.