पूर्व पार्षद के खिलाफ पुलिस ने की प्रतिबंधक कार्रवाई
मामला हैदरपुरा में सांसद राणा के बैनर फाडने का
* परिसर में अब भी लगा हुआ है पुलिस का कडा बंदोबस्त
अमरावती/दि.27– स्थानीय हैदरपुरा परिसर में जिले की सांसद नवनीत राणा द्वारा किये गये विकास कामों की जानकारी देने हेतु फ्लैक्स लगाया गया था. जिसे रात के समय कुछ लोगों ने फाडते हुए परिसर में उत्पात मचाने की कोशिश की थी. इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी लोगोें को शांत करवाया और सभी लोगोें को घर भिजवाया. इसके अलावा इस मामले में लोगों को उकसाने को लेकर क्षेत्र के एक पूर्व पार्षद के खिलाफ प्रतिबंधक कार्रवाई भी की गई है. इसके साथ ही हैदरपुरा परिसर में अब भी पुलिस का कडा बंदोबस्त तैनात है.
इस संदर्भ में दैनिक अमरावती मंडल से बातचीत करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, अगर परिसर में किसी भी तरह की कोई अफवाह फैलाई जाती है, या गडबडी करने का प्रयास किया जाता है, तो इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही जिन लोगों ने इस परिसर में माहौल बिगाडने की कोशिश की है. उनके खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया चल रही है.