अमरावती

तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

डकैती के फिराक में घुम रहे थे पांच आरोपी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – शहर में बढ रही डकैती की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एक्टीव मोड पर काम कर रही है. सोमवार की देरा रात पांच लोग टोपे नगर परिसर में डकैती के फिराक में घूम रहे थे. पुलिस ने तुरंत वहां पहुंचकर आरोपी की धरपकड शुरु की. हालांकि दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. जबकि तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ गए. आरोपी के पास से पुलिस ने चाकू समेत अन्य सामग्री जब्त की है.
मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से शहरी इलाकों में घरों में सेंधमारी व डकैती का प्रमाण बढ गया है. इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से शहर के चप्पे चप्पे की गश्त लगाई जा रही है. सोमवार की रात 12 बजे के दौरान सिटी कोतवाली पुलिस की टीम परिसर में गश्त लगा रही थी. इस समय पुलिस को खबर मिली कि टोपे नगर स्थित गणेश मंडल के पीछे नकाबपोश डकैत किसी घर को डकैती का निशाना बनाने की फिराक में है. इसके बाद पुलिस तुरंत टोपे नगर पहुंची. पुलिस को देखते ही शेख जावेद उर्फ दादू शेख साबीर व निरंजन कलस्कर यहां से भाग निकले, लेकिन अमन रौराले, रोशन गवई व हर्षद मिश्रा पुलिस के हत्थे चढ गए. उनके पास से एक लोहे की टॉमी, मिर्ची पावडर पैकेट, 14 फीट लंबी रस्सी और एक चाकू बरामद किया गया. पुलिस ने तुरंत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ धारा 399 के तहत अपराध दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button