* 10 लैपटॉप, 22 मोबाइल हैंडसेट जब्त
अमरावती/दि.16– ऑनलाइन फ्रॉड करने के मामले में मुंबई पुलिस के दल ने दर्यापुर के सदानंद कॉलोनी में बडी कार्रवाई करते हुए गिरोह के 12 सदस्यों को पकडा था. उनके दो आरोपियों को पुलिस मुंबई ले गई है. वहीं अन्य 10 भी पुलिस की निगरानी में होने ही जानकारी है. ओटीपी देने के नाम पर एक महिला से 1.94 लाख रुपए की धोखाधडी के प्रकरण में आरोपियों को पकडे जाने की जानकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने दी है. इन जालसाजों के पास से पुलिस ने 10 लैपटॉप, 22 मोबाइल, एक फोरविलर और दो मोटर साइकिल जब्त की है.
पुलिस ने बताया कि, मुंबई के एमएन मार्ग थाने में शिकायत दर्ज है. महिला शिकायतकर्ता का क्रेडिट कार्ड एक्टीव करने के नाम पर 1.94 लाख रुपए का फ्रॉड किया गया. जिसके बाद पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर दर्यापुर में पहुंचकर संदिग्धों को हिरासत में लिया. मुंबई से जांच के लिए एक अधिकारी और दो अंमलदार की टीम पहुंची. दर्यापुर पुलिस ने बताया कि, संदिग्ध जगह पर छापा मारते ही वहां 13 लोग मिले. उनकी जांच व पूछताछ चल रही है. दो आरोपियों पर विशेष ध्यान पुलिस दे रही है, उन्हें मुंबई ले जाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस को एक ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में आरोपी की तलाश थी. पुलिस इस जालसाज की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. तब मुंबई पुलिस के हाथ इस जालसाज का लोकेशन दर्यापुर मिला. इस जानकारी के आधार पर मुंबई पुलिस का दल तत्काल दर्यापुर आ पहुंचा. दर्यापुर पुलिस की सहायता से मुंबई पुलिस के दल ने दर्यापुर के साईनगर परिसर के सदानंद कालोनी में रहनेवाले बंडू पवार के यहां छापा मारा. बंडू पवार के इस मकान में 12 युवक एक साथ किराए से रहते पाए गए. ऑनलाइन फ्रॉड करनेवाले यह 12 सदस्य एक ही स्थान पर एक साथ मिलने से दर्यापुर में खलबली मच गई. यह सभी जालसाज पिछले तीन महिने से बंडू पवार के यहां किराए से रह रहे थे. इसके बावजूद दर्यापुर पुलिस को इस बात की भनक न रहने से आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. मुंबई पुलिस अचानक दर्यापुर पहुंचने और स्थानीय पुलिस की सहायता से ऑनलाइन फ्रॉड करनेवाले 12 सदस्यों को एक साथ दबोचने से अमरावती ग्रामीण पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है.