अमरावती/ दि.14 – नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में आने वाले सुफियान नगर में बंद घर को निशाना बनाने वाले दो शातिर चोरों को क्राईम ब्रांच की टीम ने आज जाल बिछाकर हिरासत में लिया. दोनों शातिर चोरों ने एक माह पहले यास्मीन नगर में भी सेंधमारी को अंजाम देने की बात कबूल की.
मिली जानकारी के अनुसार 13 सितंबर को नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के सुफियान नगर में रहने वाले शिकायतकर्ता शाम के समय उसी मोहल्ले में अपने रिश्तेदार के घर गए थे. रिश्तेदार के घर से अपने घर लौटने पर शिकायतकर्ता को घर के दरवाजे को लगा ताला टूटा हुआ दिखाई दिया. जब शिकायतकर्ता ने भीतर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा पडा व बेडरुम में रखी अलमारी खुली दिखाई दी. अलमारी से सोने, चांदी के आभुषण मूल्य 1 लाख 23 हजार रुपयों का माल गायब दिखाई दिया. जिसके बाद नागपुरी गेट पुलिस थाने में शिकायतकर्ता ने अज्ञात चोरो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. नागपुरी गेट पुलिस ने धारा 454, 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरु की. इस मामले की गंभीरता से जांच करने के निर्देश सीपी डॉ.आरती सिंह ने क्राईम ब्रांच को दिये. जिसके बाद क्राईम ब्रांच के पीआई अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में एपीआई पंकजकुमार चक्रे, पुलिस कर्मी राजेंद्र काले, देवेंद्र कोठेकर, मोहम्मद सुलतान, प्रशांत नेवारे की टीम ने शहर में बंद घरों को निशाना बनाने वाले अपराधियों को ढुंढाना शुरु किया. इस समय गुुरुवार को क्राईम ब्रांच की टीम को पता चला कि पुलिस रिकॉर्ड में तडीपार रहने वाले अनसार नगर निवासी जब्बर खान रउफ खान अपनी पत्नी के साथ नागपुर में रहने की जानकारी मिली. इसके बाद क्राईम ब्रांच की टीम नागपुर पहुंची और जब्बर खान रउफ खान को हिरासत में लिया. इस समय उसने पूछताछ में बताया कि अलहिलाल कॉलोनी में रहने वाले शेख वसीम शेख रहमान के साथ मिलकर सुफियान नगर में और बीते एक माह पहले यास्मीन नगर में चोरी करने की बात कबूल की. इसके बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर चोरी गया माल कुल 57 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. मामले की जांच नागपुरी गेट पुलिस कर रही है.