अमरावती/दि.22– छात्रों का मनोबल बढाने की दृष्टि से पुलिस अंकल और दीदी के दस्ते के माध्यम से मार्गदर्शन किया जा रहा है. तथा उन्हें सतर्क व जागरूक रहने का आह्वान किया जा रहा है.
पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में शहर मेें पुलिस अंकल और दीदी के 10 दस्ते तैयार किए गए है. इन दस्ते के माध्यम से शनिवार को आयुक्तालय क्षेत्र की स्कूल, महाविद्यालय, छात्रावास, सार्वजनिक उद्यान को भेंट दी गई. इसमें बच्चों को सायबर अपराध, पोस्को कानून व लैंगिक अत्याचार संबंध में जानकारी दी गई. इस मुहिम अंतर्गत छात्रों से संवाद, उनके मन के डर को दूर करना, तथा उन्हें कुछ दिक्कतें आने पर उसे बताने के लिए प्रेरित करना, उनका मनोबल बढाने के लिए मार्गदर्शन किया गया. साथ ही गुड टच बैड टच के बारे में बताया गया. पुलिस अंकल व दीदी का तुरंत सहयोग मिलने के लिए उनके मोबाइल नंबर देकर डायर 112 के बार में जानकारी दी गई. यह मुहिम आयुक्तालय में दैनंदिन स्तर पर चलाई जा रही है, ऐसा सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने बताया.