अमरावती

शिवमहापुराण कथास्थल पर पुलिस की सतर्कता आ रही काम

परिवार से बिछडे 350 से अधिक लोगों को तुरंत खोज निकाला

* मंगलसूत्र व दुपहिया चोरी के केवल दो मामले दर्ज, चोरों पर पुलिस की नजर

अमरावती /दि.18– समिपस्थ भानखेडा रोड हनुमान गढी में चल रही शिवमहापुराण कथा में लाखों भाविक श्रद्धालुओं की उपस्थिति है और इस भीडभाड में कई लोग अपने परिचितों व परिजनों से बिछड जाते है. जिन्हें पुलिस द्वारा तुरंत खोज निकालने का काम किया जा रहा है. जिसके चलते लापता हो जाने वाले परिजनों की तलाश में चिंतित लोगों को राहत मिल रही है. विगत दो दिनों के दौरान कथास्थल पर करीब 350 लोग अपने परिवारों से बिछड गए थे. जिनके बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने उन्हें तुरंत खोज निकाला. हालांकि इतनी भारी भरकम भीड में किसी एक व्यक्ति विशेषकर छोटे बच्चों को खोज निकालना पुलिस के लिए किसी चुनौति से कम नहीं है. वहीं भीडभाड का फायदा उठाकर सक्रिय रहने वाले चोरों पर भी पुलिस की बेहद पैनी नजर है. जिसके चलते चोरों की टोलियों को अपनी हाथ के सफाई दिखाने का मौका नहीं मिल रहा. हालांकि इसके बावजूद आयोजन स्थल से एक महिला का मंगलसूत्र और एक व्यक्ति का दुपहिया वाहन चोरी जाने की घटना सामने आयी है. इन दो मामलों की शिकायत मिलने पर राजापेठ व फ्रेजरपुरा पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला विगत 16 दिसंबर को अपने परिवार के साथ शिवमहापुराण कथा का श्रवण करने हेतु हनुमान गढी पहुंची थी. जहां पर दोपहर 4.30 बजे कथा समाप्ति पश्चात कथा पंडाल से बाहर निकलते समय किसी व्यक्ति ने उनके गले पर झपट्टा मारकर 35 हजार रुपए मूल्य का मंगलसूत्र चूरा लिया. जिसकी शिकायत उक्त महिला ने राजापेठ थाने में दर्ज कराई. वहीं दूसरी ओर इससे पहले 15 दिसंबर को जिला स्टेडियम से हनुमान गढी तक निकाली गई मंगल कलश यात्रा को देखने हेतु माउली चोर निवासी अरुण उपरीकर अपने दुपहिया वाहन से हनुमान गढी पहुंचे थे और उन्होंने अपना दुपहिया वाहन हनुमान गढी के ठीक सामने स्थित कंवरराम धाम के बगल में स्थित पार्किंग स्थल पर खडा किया था. लेकिन रात 8.30 बजे जब वे पार्किंग स्थल पर पहुंचे तो उन्हें उनका दुपहिया वाहन नदारद दिखा. ऐसे में अरुण उपरीकर को हनुमान गढी से पैदल चलते हुए दस्तुर नगर तक आना पडा और उन्होंने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.

Related Articles

Back to top button