अमरावती

अमरावती शहर व जिले में भी पुलिस चौकस

कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने एहतियाती प्रयास

अमरावती/दि.15- विगत शनिवार की रात पडोसी जिले अकोला में सोशल मीडिया साइट पर शेअर की गई पोस्ट की वजह से हुई हिंसक वारदातों को देखते हुए अमरावती शहर सहित जिला ग्रामीण पुलिस बेहद सतर्क और चौकस हो गई है. साथ ही पुलिस ने तमाम एहतियाती कदम उठाने के साथ ही नागरिकों से सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक पोस्ट शेअर नहीं करने तथा सोशल मीडिया पर आने वाली भ्रामक खबरों व अफवाहों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करने का आह्वान किया है.
अकोला की घटना को ध्यान में रखते हुए अमरावती के शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी तथा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने-अपने कायक्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों पर विशेष रूप से ध्यान देने तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कडी नजर रखने का निर्देश जारी किया है. साथ ही शहर एवं जिला वासियों से कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने हेतु पुलिस एवं प्रशासन के साथ पूरी तरह से सहयोग करने का आह्वान भी किया गया. इसके अलावा माहौल बिगाडने का प्रयास करने वाले लोगों के साथ सख्ती से पेश आने की चेतावनी भी जारी की गई है.

Related Articles

Back to top button