अमरावती

हर स्कूल में जाकर पुलिस ने की जनजागृति

बच्चों को सिखाएं सुरक्षा के गुर, सायबर अपराध से बचने के रास्ते

अमरावती- / दि.3  देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देशभर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी श्रृंखला में पुलिस विभाग की ओर से शहर के हर स्कूल, महाविद्यालय में जाकर विद्यार्थियों में सुरक्षा को लेकर जनजागृति की गई. सायबर अपराध से बचने के रास्ते बताये गए. पुलिस आयुक्तालय के सभी 10 पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस थाना निहाय यह अभियान चलाया गया. इसी श्रृंखला में सिटी कोतवाली पुलिस थाने की थानेदार निलिमा आरज, सायबर विभाग के एपीआई रविंद्र सहारे ने महिला महाविद्यालय, श्याम चौक की नूतन कन्या स्कूल, होलीक्रॉस मराठी, अंग्रेजी स्कूल के बच्चों को कानून के गुर बताए.
महिला व युवतियों पर हो रहे अत्याचार, छेडखानी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए क्या कदम उठाना चाहिए, किसी भी तरह की परेशानी आने पर क्रमांक 112 पर फोन कर किस तहर सहायता हासिल की जा सकती है, सायबर अपराध से किस तरह बचा जाए, ऑनलाइन काम करते समय किस तरह सावधानी बरतना चाहिए आदि कानून से संबंधित कई जानकारियों व्दारा उपस्थित विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उनमें जनजागृति लाने का प्रयास किया गया. इस समय स्कूल, महाविद्यालय के शिक्षक, छात्र, छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button