अमरावतीमुख्य समाचार

चुनाव के वक्त पेशेवर अपराधी पर गिरेगी पुलिसिया गाज

सीपी रेड्डी ने सभी रिकॉर्डधारियों के नामों की सूची बनाने का जारी किया आदेश

* पिछले चुनाव में जिन पर हुई थी कार्रवाई, उनकी भी लिस्ट तैयार करना शुरु
अमरावती/दि.6 – आगामी वर्ष में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव सहित मनपा चुनाव को देखते हुए शहर पुलिस आयुक्तालय ने भी अपनी ओर से अपना काम करना शुरु कर दिया है. ताकि सभी चुनाव भयमुक्त वातावरण में कराए जा सके. इसके तहत शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने पुलिस के रिकॉर्ड पर रहने वाले रिकॉर्डधारी बदमाशों के नामों की सूची तैयार करने का आदेश जारी कर दिया है. जिनके खिलाफ चुनाव के वक्त प्रतिबंधक धाराओं के तहत अपराध दर्ज किए जाएंगे. इसके साथ ही विगत चुनाव के समय जिन रिकॉर्डधारी व पेशेवर अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी. उनकी लिस्ट भी तैयार करने का आदेश सीपी रेड्डी द्वारा जारी किया गया है. जिससे स्पष्ट है कि, आगामी चुनाव के समय शहर में रहने वाले पेशेवर अपराधियों पर निश्चित रुप से पुलिसिया गाज गिरेगी.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सीपी रेड्डी ने शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत आने वाले सभी 10 पुलिस थानों में दर्ज अपराधिक वारदातों के संदर्भ में आगामी चुनाव के मद्देनजर पेशेवर अपराधियों के नामों की सूची तैयार करने का आदेश जारी किया. यद्यपि फिलहाल लोकसभा व विधानसभा के चुनाव होने में काफी वक्त बाकी है. परंतु शहर पुलिस द्वारा इसे लेकर अभी से अपनी तैयारियां करनी शुरु कर दी गई है. जिसमें विशेष तौर पर उन लोगों के नाम खंगाले जा रहे है, जिनके खिलाफ विगत चुनाव के समय प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी. इसके साथ ही नई सूची तैयार करने का भी काम किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button