अमरावती

वेलकम पाँईंट पर रात के समय मौजूद रहेगी पुलिस

महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से पुलिस आयुक्त डॉ.सिंह का निर्णय

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – पुणे, औरंगाबाद व अन्य शहर जाने व आने के लिए निजी बसेस को शहर के वेलकम पाँईंट पर स्टॉपेज है. दशहरा, दीपावली जैसे त्यौहारों के मद्देनजर यात्रियों की संख्या बढने वाली है. इस समय मध्यरात्रि तक यात्रियों की आवाजाही वेलकम पॉईंट पर रहेगी. इसलिए महिला यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर आने वाले दो महिनों में वलकम पाँईंट पर पुलिस को रात के समय तैनात रखने का निर्णय पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने लिया है.
मंगलवार को पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने सभी थानेदारों के साथ समीक्षा बैठक ली थी. इस बैठक में शहर व शहर से सटे सुनसान इलाकों की सभी थानेदारों से जानकारी ली गई. सुनसान स्थलों पर किसी भी तरह के गैर कानूनी हरकतें सामने न आये इसके लिए आवश्यक उपाय योजना पुलिस की ओर से की गई है. इसी तरह यहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाने की सूचना दी गई है. शहर के महत्वपूर्ण पाँईंट रहने वाले वेलकम पाँईंट पर महिला यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कर्मियों की तैनाती का भी महत्वपूर्ण निर्णय पुलिस आयुक्त ने लिया है. इसकी वजह यह है कि वेलकम पाँईंट रात के समय पूरी तरह से सुनसान होता है. इसलिए यहां पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए कडे कदम उठाए गए है.

Related Articles

Back to top button