अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सोमवार से पुलिस लगायेगी दरबार

जन शिकायतों का ऑनस्पॉट निपटारा

* सीपी रेड्डी की सोच से अभिनव आयोजन
* चार दिनों तक रहेगा अभियान, जगह पर दर्ज होगी एफआईआर
अमरावती/ दि. 10- अगले सोमवार 13 जनवरी से शहर पुलिस के तीनों डिवीजन में शिकायत निवारण अभियान वसंत हॉल में प्रारंभ होगा. चार दिनों तक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जन शिकायतें सुनेंगे और उनका निपटारा करने का प्रयत्न होगा. उसी प्रकार जनता की शिकायत पर ऑनस्पॉट एफआईआर भी दर्ज किया जायेगा. यह जानकारी पुलिस की प्रेस नोट में दी गई है. यह अभियान सीपी नवीनचंद्र रेड्डी की कल्पना से चलाए जाने की जानकारी देेते हुए बताया गया कि 13 से 16 जनवरी दौरान सभी प्रलंबित शिकायतों के निवारण का प्रयास महकमा करने जा रहा है.
अब तक मनपा, जिला परिषद और जिलाधिकारी कार्यालय में इस तरह की जन सुनवाई, जन शिकायतों का निपटारा होता था. पहली बार पुलिस डिपार्टमेंट ने 4 दिनों का दरबार का ऐलान किया है. सभी प्रकार की शिकायतें सुनी जायेगी. वरिष्ठ अधिकारी शिकायत सुनने के बाद उचित निर्देश देेंगे. उनके आदेश पर एफआइआर भी दर्ज की जायेगी. मामले की जांच होगी. कानूनी कार्रवाई अवश्य होगी.
जिन लोगों को किसी गुंडे बदमाश अथवा भाईगीरी का त्रास है या फिर पुलिस से कोई अन्य शिकायत करनी है, पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी किसी शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं कर रहे हैं तो उन सभी मामलों को 13 से 16 जनवरी दौरान पुलिस के शिकायत निवारण अभियान में सुना जायेगा, एक्शन लिया जायेगा. इस प्रकार ा दावा पुलिस की प्रेस नोट में किया गया है. पुलिस ने लोगों से बेखौफ होकर शिकायत देने सामने आने का आवाहन भी किया है.
सहायक आयुक्त इस बारे में खुद शिकायतों का अवलोकन करेंगे. सीपी नवीनचंद्र रेड्डी भी दरबार में उपस्थित रहेंगे. लोगों की फरियाद सुनेंगे. मातहतों को निर्देश देंगे. एफआईआर दर्ज करनी पडी तो वह भी की जायेगी.

Back to top button