अमरावती

सोशल मीडिया का इस्तेमाल अब पुलिस को सावधानी से करना होगा

पुलिस महासंचालक ने आचारसंहिता की लागू

अमरावती-/दि.11 आम नागरिकों से लेकर राजनीतिक नेता, अधिकारी भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल बड़ी मात्रा में करते दिखाई देते हैं, लेकिन अब पुलिस को सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी होगी. इसके लिए पुलिस महासंचालक ने आचार संहिता लागू की है. इस बाबत हाल ही में आदेश जारी किये है.
सोशल मीडिया के कारण प्रशासकीय काम अधिक गतिमान और आसान हुए हैं, लेकिन अनेक लोग अनावश्यक पोस्ट करते दिखाई देते हैं. इसके लिए पुलिस महासंचालक ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल की आचारसंहिता तैयार की है. इस कारण सोशल मीडिया का इस्तेमाल पुलिस को संभलकर करना पड़ेगा.
पुलिस महासंचालक की आचार संहिता के मुताबिक हर माह पुलिस जवान व अधिकारियों की प्रोफाइल की जांच की जाएगी. इस कारण सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को सावधानी बरतना आवश्यक है. पुलिस अधीक्षक व शहर पुलिस आयुक्तालय स्तर पर स्वतंत्र साइबर पुलिस स्टेशन है. पुलिस अधीक्षक व पुलिस आयुक्त इसका नेतृत्व करते हैं. हर माह होने वाली बैठक में सोशल मीडिया के प्रोफाइल की जांच की जाएगी. कोई आपत्तिजनक पोस्ट तो नहीं की गई, इस बाबत वह जांच करेंगे.

सोशल मीडिया पर रहते बरते सावधानी
पुलिस विभाग अनुशासनबद्ध रहता है. इसी कारण सोशल मीडिया के इस्तेमाल करने बाबत आचारसंहिता निश्चित की गई है. इस निमित्त प्रत्येक पुलिस अधिकारी व जवान के सोशल अकाऊंट पर नजर रहेगी. ऐसे आदेश दिये गए हैं.
– अविनाश बारगल, जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक. अमरावती

Related Articles

Back to top button