अमरावती

कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की पुलिस करेगी देखभाल

टोल फ्री नंबर किए गए जारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९कोविड महामारी में जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हुई है. इसके अलावा जिन बच्चों के अभिभावक अस्पताल में भर्ती है, उन बच्चों का खयाल रखने वाला कोई नहीं है. उन बच्चों को पुलिस प्रशासन व्दारा आश्रय दिया जाएगा. वहीं इन बच्चों को गुमराह करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. इस संबंध में पुलिस विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गये हैं.
पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंग ने नागरिकों से यह अपील की है कि कोविड महामारी में जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हुई है और जिनके माता-पिता अस्पताल में भर्ती है, उनकी जानकारी पुलिस विभाग को दी जाये ताकि पुलिस विभाग व्दारा ऐसे बच्चों का कुछ दिनों के लिए पालन पोषण किया जा सके. वहीं इन बच्चों को गुमराह कर उनका बचपन खतरे में डालने की भी संभावना रहती है. इसलिए इन बच्चों के संदर्भ में नागरिक टोल फ्री नंबर या फिर अन्य मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं जिसमें चाइल्ड हेल्प लाइन नं. 1098, जिला महिला बाल विकास अधिकारी अतुल भडांगे के मोबाइल नं. 7083819282, बाल कल्याण समिति सदस्य मीना दंडाले से मो. नं. 9422917914, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी अजय डबले से मो. नं. 9021358816 व पुलिस नियंत्रण कक्ष के फोन नं. 0721-2551000 पर संपर्क किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button